Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: ₹28 के शेयर पर ₹25 का बंपर डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, बनाया ऑल टाइम हाई; क्या करती है कंपनी?

    Taparia Tools dividend इसके एक शेयर की कीमत 28 रुपए है लेकिन कंपनी ने अपने हर स्टॉक पर 25 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसका लाभ उठाने के लिए आपके पास आखिरी मौका है। इसकी बुक क्लोजर डेट 30 जुलाई से 5 अगस्त तक है। यानी अगर आप 29 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं तो आपको भी इसके डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    टपरिया टूल्स एक पेनी स्टॉक है, जो हर साल भारी-भरकम डिविडेंड देता है।

    नई दिल्ली | Taparia Tools Dividend : टपरिया टूल्स के एक शेयर की कीमत 28 रुपए है। लेकिन कंपनी ने अपने हर स्टॉक पर 25 रुपए का भारी-भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसका लाभ उठाने के लिए आपके पास आखिरी मौका है। दरअसल, कंपनी ने बुक क्लोजर डेट 30 जुलाई से 5 अगस्त तक रखी है। यानी अगर आप 29 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं तो आपको भी इसके डिविडेंड का फायदा मिलेगा। टपरिया टूल्स (Taparia Tools Share) एक पेनी स्टॉक है, जो आपको कम समय में मालामाल बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी है परफॉर्मेंस?

    Taparia Tools Share Price : पिछले कारोबारी हफ्ते में कंपनी का शेयर BSE पर 28.04 रुपए पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल रहा। इसका 52 वीक का लो लेवल 5.17 रुपए है। लिस्टिंग के दौरान यह 11.70 रुपए का था।  BSE पर लिस्टेड कंपनी का स्टॉक एक साल में 392.79% और अब तक 139% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मार्केट कैप, रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट इस प्रकार है: 

    • मार्केट कैप: 42.06 करोड़ रुपए 
    • रेवेन्यू: FY 2025 के लिए कुल रेवेन्यू 912.89 करोड़ रुपए रहा, जो FY 2024 के 828.53 करोड़ की तुलना में 10.18% अधिक है।
    • नेट प्रॉफिट: FY 2025 के लिए नेट प्रॉफिट 122.52 करोड़ रुपए रहा। यह FY 2024 के 99.77 करोड़ रुपए से 22.80% अधिक है।

    यह भी पढ़ें- IIT Kanpur से बीटेक, जापान से MBA और US से PHD, कौन है Ullu App का मालिक? कमाई सुन उड़ जाएंगे होश!

    37.94 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी कंपनी

    22 मई 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी। जिसमें 25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई थी। यह डिविडेंड 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा। इस हिसाब से कंपनी कुल 37,94,68,750 करोड़ रुपए का डिविडेंड बांटेगी। यह लाभांश वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है।

    यह भी पढ़ें- IRCTC ने 2.5 करोड़ से ज्यादा User IDs डिएक्टिव कीं, इनमें कहीं आपकी आईडी भी तो नहीं? तुरंत करें चेक

    5 अगस्त 2025 को कंपनी की 59वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होनी है, जो सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। कंपनी ने बताया कि ई-वोटिंग की सुविधा 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी। निवेशक 29 जुलाई 2025 को शेयरहोल्डर की स्थिति में होंगे, वे AGM में वोटिंग कर सकेंगे।

    क्या काम करती है Taparia Tools?

    यह महाराष्ट्र के नासिक स्थित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल और हैंड टूल्स जैसे- प्लायर्स, स्पैनर्स, स्क्रूड्राइवर्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट बनाती है। इसकी गिनती भारत की प्रमुख टूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में होती है और इसके प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मशहूर हैं। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)