Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzlon Share Price: तिमाही नतीजे के एक दिन बाद धड़ाम हुए सुजलॉन एनर्जी के शेयर; फिर भी मोतीलाल ने कहा खरीद लो

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    Suzlon Share Price एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों में अभी तक जोरदार तेजी जारी थी। लेकिन मंगलवार 12 अगस्त को आए तिमाही नतीजे के एक दिन बाद ही कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए। इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। इसके बावजूद मोतीलाल ने इसे खरीदने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Suzlon Share Price में बड़ी गिरावट, फिर भी मोतीलाल ने कहा खरीद लो

    नई दिल्ली। Suzlon Share Price: विंड और सोलर एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों तिमाही नतीजे के एक दिन बाद ही धड़ाम हो गए। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में जारी तेजी गायब हो गई। आज यानी बुधवार 13 अगस्त 2025 को इस खबर को लिखते समय Suzlon के शेयर NSE पर 4 फीसदी से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गिरावट के बाद भी कई ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों को बॉय रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी इसे खरीदने की सलाह दी है। नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस कट करते हुए बॉय रेटिंग को बरकरार रखा है।

    शेयरों में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज का विश्वास कायम

    मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी की पहली तिमाही की आय उसकी उम्मीदों के अनुरूप रही, जिसमें डिलीवरी, राजस्व और एबिटा अनुमान के अनुरूप रहे।

    मोतीलाल ने वित्त वर्ष 26 के पोस्ट टैक्स प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की कटौती की है और वित्त वर्ष 27 के अनुमानों में भी बदलाव किया है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 80 रुपये सेट किया है। और इसे खरीद की रेटिंग दी है।

    बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा कि 444 मेगावाट के कार्यान्वयन से प्रेरित प्रदर्शन, उसकी उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। फर्म ने उसने शेयर का टारगेट प्राइस 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दिया।

    कैसे रहे सुजलॉन के तिमाही नतीजे

    कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए और अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा की। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 302.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 324.32 करोड़ रुपये रहा।

    यह भी पढ़ें- Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी को कितना हुआ मुनाफा, बाजार बंद होने के बाद आया रिजल्ट; कल दिखेगा एक्शन!

    मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से उसका कुल रेवेन्यू 55 प्रतिशत बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,021 करोड़ रुपये था। EBITDA एक साल पहले के 368.3 करोड़ रुपये से 62.4 प्रतिशत बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, मार्जिन 18.2 प्रतिशत से बढ़कर 19.1 प्रतिशत हो गया।

    शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)