Stocks in News: GST पर राहत से किन सेक्टरों को होगा फायदा, इन कंपनियों के शेयर करा सकते हैं कमाई, चेक करें लिस्ट
जीएसटी परिषद (GST Rate Cut) ने अहम बदलावों को मंजूरी दी जिसमें 5% और 18% टैक्स स्लैब और तंबाकू उत्पादों पर 40% टैक्स शामिल है। उर्वरक अक्षय ऊर्जा कपड़ा और सीमेंट जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा। उर्वरक पर जीएसटी घटने से यूपीएल जैसी कंपनियों (Stocks in News Today) को लाभ होगा वहीं कपड़ा उद्योग में वी-मार्ट और सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

नई दिल्ली। 56वीं जीएसटी परिषद (GST Council 56th Meeting) ने बुधवार (3 सितंबर) को इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम में बड़े सुधारों को मंजूरी दी, जिसमें 5% और 18% वाला दो टैक्स रेट फ्रेमवर्क के साथ-साथ तंबाकू, पान मसाला और अन्य विलासिता की वस्तुओं पर 40% का स्पेशल शुल्क लगाया गया।
इस नए फ्रेमवर्क से मौजूदा 12% और 28% की स्लैब समाप्त हो गई हैं, जिसका मकसद टैक्स नियमों के पालन को आसान बनाना और सभी क्षेत्रों में खपत को बढ़ावा देना है। इस रिफॉर्म से जिन सेक्टरों, कंपनियों और उनके शेयरों को फायदा हो सकता है, उनकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।
फर्टिलाइजर्स शेयर (Fertiliser Stocks)
यूपीएल, पीआई इंडस्ट्रीज और रैलिस इंडिया जैसी उर्वरक और एग्री-केमिकल कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। दरअसल उर्वरक, एसिड और जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी 12-18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
अक्षय ऊर्जा शेयर (Renewables Stocks)
अक्षय ऊर्जा सेक्टर को भी फायदा होगा, क्योंकि सौर कुकर, सौर जल प्रणाली और इससे जुड़े भागों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके नतीजे में अडानी ग्रीन एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी और टाटा पावर जैसी कंपनियों को फायदा होगा।
टेक्सटाइल और अपैरल (Textile and Apparel Stocks)
कपड़ा उद्योग में, सिंथेटिक धागे, मानव निर्मित रेशे, कालीन और रबर के धागों पर 12% से घटकर 5% जीएसटी लगेगा। वहीं 5% टैक्स वाले परिधानों के लिए सीमा ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,500 करने का प्रस्ताव रखा गया है।
₹2,500 से अधिक कीमत वाले परिधान 12% से 18% की कैटेगरी में आ जाएँगे। इन बदलावों से वी-मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अरविंद, रेमंड, पेज इंडस्ट्रीज और वेलस्पन इंडिया जैसी कंपनियों की माँग में इजाफा हो सकता है।
ऑटो और ऑटो कम्पोनेंट्स (Autos & Auto Components)
छोटी कारों, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% होगा। इससे कई तरह के वाहनों और कलपुर्जों की मांग में बदलाव आ सकता है। जिन शेयरों को फायदा होगा सकता है, उनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - पब्लिक को मिला GST में कटौती का तोहफा! शेयर बाजार के भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद, Gift Nifty में जबरदस्त तेजी
सीमेंट (Cement Stocks)
सीमेंट पर जीएसटी रेट 28% से घटाकर 18% कर दी गयी है। इससे निर्माण और आवास लागत में कमी आ सकती है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में माँग बढ़ेगी। ऐसे में अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और डालमिया भारत जैसी प्रमुख सीमेंट कंपनियों पर नजर रहेगी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।