Mock trading: आज शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जानें BSE और NSE में ट्रेडिंग होगी या नहीं
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और NSE शनिवार 6 सितंबर को मॉक ट्रेडिंग (mock trading timing) सत्र आयोजित कर रहे हैं। इसमें इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव्स करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सहित सभी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। मॉक ट्रेडिंग (What is a mock trade) बिना किसी वित्तीय जोखिम के ट्रेडिंग सिस्टम और बुनियादी ढाँचे का परीक्षण करने का एक तरीका है।

मुंबई। आज शनिवार होने की वजह से शेयर बाजार बंद रहता है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शनिवार, 6 सितंबर को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया है। मॉक ट्रेडिंग विभिन्न क्षेत्रों जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में भी होगा।
क्यों आज शानिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार
मॉक ट्रेडिंग सत्र ट्रेडिंग प्रणालियों और बुनियादी ढांचे का परीक्षण करने, आपातकालीन प्रक्रियाओं का अभ्यास करने और ब्रोकरों और यूजर्स को वित्तीय जोखिम के बिना नई प्रणालियों से परिचित होने में मदद करते हैं।
BSE ने एक विज्ञप्ति में कहा, "तीसरे पक्ष के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ट्रेडिंग सदस्य भी इस अवसर का उपयोग असाधारण बाजार स्थितियों के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्रों के दौरान अपने संबंधित ट्रेडिंग एप्लिकेशन का परीक्षण करने के लिए कर सकते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के कॉल नीलामी सत्र, जोखिम-घटाने का तरीका, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील आदि शामिल हैं।"
इस बीच, BSE ने बताया कि नया बोल्ट प्रो टीडब्ल्यूएस एडिशन 12.03 जारी किया जाएगा। एक्सचेंज ने बताया कि इसकी जानकारी एक अलग सर्कुलर के जरिए अपडेट की जाएगी।
यह भी पढ़ें: JP Associates को मिला नया मालिक, इस उद्योगपति ने गौतम अदाणी की मुट्ठी से छीन ली डील; झोंक दिए 17000 करोड़
मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट
BSE पर इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल
BSE ने स्पष्ट किया है कि यह मॉक ट्रेडिंग केवल टेस्टिंग और जानकारी के उद्देश्य से है और इस तरह की मॉक ट्रेडिंग से होने वाले ट्रेडों पर कोई मार्जिन दायित्व या पे-इन और पे-आउट नहीं होगा और न ही कोई अधिकार और दायित्व सृजित होंगे। BSE ने आगे कहा कि प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे मॉक ट्रेडिंग सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लें। मॉक सत्र केवल टेस्टिंग और जानकारी के लिए होता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।