Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते इन 5 Shares ने निवेशकों की भर दी झोली, दिया 62% तक का रिटर्न!

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    अमेरिकी ट्रेड डील (US Trade Deal) पर अनिश्चितता और टीसीएस (TCS) के कमजोर नतीजों के कारण भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट आई। निफ्टी 50 1.22% और सेंसेक्स 1.12% गिरा। फिर भी कुछ शेयरों (Shares Under Rs 10) ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। Aki India ने 61.82% Yash Highvoltage ने 56.26% Hemant Surgical ने 51.44% Omnitex Industries ने 47.12% और BGIL Films ने 46.38% तक का रिटर्न दिया।

    Hero Image
    इन 5 शेयरों ने पिछले हफ्ते किया मालामाल

     नई दिल्ली। अमेरिकी ट्रेड डील (US Trade Deal) पर अनिश्चितता और प्रमुख IT टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अनुमानों से कमजोर तिमाही नतीजों के कारण बीते हफ्ते भारतीय इक्विटी बाजार (Stock Market) नीचे फिसला। शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.22% गिरकर 25,149.85 अंक पर आ गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1.12% गिरकर 82,500.47 पर आ गया। फिर भी 5 ऐसे शेयर (Shares Under Rs 10) रहे, जिन्होंने निवेशकों को करीब 62 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे जानिए इन शेयरों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - USFDA की वॉर्निंग के बाद Glenmark Pharma के शेयर में आ सकती है गिरावट! 1 महीने में चढ़ चुका 30%

    Aki India Share Price

    बीते हफ्ते Aki India का शेयर BSE पर 9.56 रु से बढ़कर 15.47 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 61.82 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.64 फीसदी गिरकर 15.47 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 158.12 करोड़ रु है।

    Yash Highvoltage Share Price

    वहीं यश हाईवोल्टेज के शेयर ने पिछले हफ्ते 56.26 फीसदी रिटर्न दिया और इसका शेयर 378.75 रु से बढ़कर 591.85 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को यश हाईवोल्टेज का शेयर 71.10 रु या 13.65 फीसदी की मजबूती के साथ 591.85 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1,689.81 करोड़ रु है।

    Hemant Surgical Share Price

    बीते हफ्ते Hemant Surgical का शेयर BSE पर 95.59 रु से बढ़कर 144.76 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 51.44 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 20 फीसदी उछलकर 144.76 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 148.96 करोड़ रु है।

    Omnitex Industries Share Price

    ओम्नीटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले हफ्ते 47.12 फीसदी रिटर्न दिया और इसका शेयर 360.15 रु से बढ़कर 529.85 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 73.45 रु या 16.09 फीसदी की मजबूती के साथ 529.85 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 222.75 करोड़ रु है।

    BGIL Films Share Price

    बीजीआईएल फिल्म्स के शेयर ने पिछले हफ्ते 46.38 फीसदी रिटर्न दिया और इसका शेयर 6.90 रु से बढ़कर 10.10 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 0.48 रु या 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 10.10 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 11.44 करोड़ रु है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां जिन शेयरों की जानकारी दी गयी है, उनमें अधिकतर पेनी स्टॉक्स हैं। पेनी स्टॉक्स बहुत अधिक अस्थिर होते हैं, इसीलिए इनमें जोखिम भी अधिक होता है। यहां दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner