Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 दिन में पैसा डबल, अक्षय कुमार ने हेराफेरी में किया था दावा, हकीकत में इस कंपनी के शेयर ने कर दिखाया

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    तमिलनाडु स्थित एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों ने महीनेभर के अंदर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। तमिलनाडु स्थित यह कंपनी भारत की अग्रणी आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट फर्म है। 5 साल की लंबी में एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों 2400 प्रतिशत का रिटर्न दिया यानी पैसा सीधे 24 गुना कर दिया।

    Hero Image
    एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से जारी गिरावट के बाद तेजी आई है और इस दौरान कई शेयरों (Nifty-Sensex Surge) के भाव बढ़े। आपको जानकार हैरानी होगी कि एक शेयर ऐसा भी है जिसने एक महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया, यानी जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया करीब 21 दिन के अंदर उन्हें दोगुना रिटर्न मिल गया। 21 दिन इसलिए कि महीने में 22 दिन मार्केट ओपन रहता है और एक छुट्टी के चलते बाजार में 21 दिन काम हुआ। निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराने वाले इस शेयर का नाम है SPEL Semiconductor Ltd, यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु स्थित एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड, भारत की अग्रणी आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसैट) कंपनी है, जो वेफर सॉर्टिंग और ड्रॉप-शिपमेंट समेत इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) पैकेजिंग, असेंबली और टेस्टिंग सर्विसेज प्रदान करती है।

    कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न

    1094 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। कंपनी के शेयर 11 सितंबर को 5 फीसदी की तेजी के साथ 237.20 रुपये पर बंद हुए। खास बात है कि पिछले एक महीने में इस सेमीकंडक्टर कंपनी के शेयरों ने 108 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने और सालभर में भी शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न डिलीवर किया। 5 साल की लंबी में एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों 2400 प्रतिशत का रिटर्न दिया यानी पैसा सीधे 24 गुना कर दिया।

    ये भी पढ़ें- ये क्या! Baba Ramdev की Patanjali Foods का शेयर ₹1800 से गिरकर सीधा ₹600 पर आया, एक झटके में क्यों हुआ ₹1200 सस्ता?

    बता दें कि 1984 में स्थापित एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड, देश की पहली और एकमात्र ओएसएटी सुविधा है, जो अपने चेन्नई स्थित मुख्यालय से दुनिया भर की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों को सेवाएँ प्रदान करती है। चूंकि, भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है, ऐसे में यह कंपनी के बिजनेस के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)