Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी ऑर्डर मिलते ही रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा ये स्मॉल कैप स्टॉक, 1 हफ्ते में ही दिया एक साल वाला रिटर्न

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    RPP Infra projects Share Price आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 5 सितंबर को 4% की बढ़ोतरी देखी गई है। दरअसल यह तेजी कंपनी को मिले सरकारी ऑर्डर के बाद आई है। कंपनी को 134.21 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त हुआ है। कंपनी के शेयरों ने एक हफ्ते में 16 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    सरकारी ऑर्डर मिलते ही रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा ये स्मॉल कैप स्टॉक

    नई दिल्ली। RPP Infra projects Share Price: आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 4% से ज्यादा की तेजी देखी गई। तेजी का कारण सरकारी ऑर्डर मिलना है।  क्योंकि कंपनी ने ₹134 करोड़ मूल्य का एक महत्वपूर्ण सरकारी ऑर्डर मिलने की घोषणा की। RPP Infra projects ltd को रायगढ़ जिले में सड़क सुधार कार्यों के लिए महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम से ₹134.21 करोड़ का एक नया ऑर्डर मिला है। 708 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने पिछले एक सप्ताह में 16 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। बहुत से शेयर इतना रिटर्न एक साल में देते हैं लेकिन इसने एक सप्ताह में ही दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत माथेरान-नेरल-कालंब सड़क (एसएच-109) और लोभ्यांचीवाड़ी-सुगवे-पिंपलोली-नेरल सड़क (एमडीआर-104) का उन्नयन शामिल है, जो कर्जत तालुका में लगभग 31 किलोमीटर लंबी है।

    एक सप्ताह में ही दिया तगड़ा रिटर्न

    RPP Infra projects ltd के शेयर पिछले 5 दिनों में लगभग 10 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। 29 अगस्त को इसका शेयर 131 रुपये में था और आज इसका शेयर इस समय 152 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज इसके शेयर 157 रुपये तक के स्तर तक गए। यानी 29 अगस्त से अब तक यह 16 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, पिछले एक साल से यह घाटे में चल रहा है। इस साल जनवरी से अब तक यह 26 फीसदी तक टूट चुका है।

    12 महीनों में पूरा करना होगा प्रोजेक्ट

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम के मुख्य अभियंता से रायगढ़, महाराष्ट्र में माथेरान, नेरल कलंब रोड के सुधार के लिए 134.21 करोड़ रुपये के अनुबंध मूल्य के नए कार्य आदेश के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है।"

     कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट 12 महीनों में पूरा करना है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक की तारीख निर्धारित करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 6 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें- सिगरेट और तंबाकू पर और बढ़ेगा टैक्स? 40% के अलावा अन्य शुल्क लगाने पर भी विचार, खबर से गिरे ITC के शेयर

    हाल ही में, कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 1,125.94 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला था। इसके तहत भारत में परियोजना स्थलों पर फैक्ट्री-तैयार संरचनाओं के निर्माण और आपूर्ति करना है। इसे 60 महीनों में पूरा किया जाना है।

    जून तिमाही में हुआ था 10.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

    कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में 10.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष यह 16.51 करोड़ रुपये था। पिछले महीने, कंपनी को एनएनटीपीएस में एक सेवा भवन के लिए एक कोने स्ट्रेचर सह यात्री लिफ्ट की डिलीवरी, स्थापना, परीक्षण, कमीशनिंग और प्रमाणन के लिए 1.43 करोड़ रुपये के नए कार्य आदेश के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner