शानदार तिमाही नतीजों के बाद Siemens Energy के शेयर में उछाल, ब्रोकरेज फर्म ने दिया नया टार्गेट
सीमेंस एनर्जी के शेयर (Siemens Energy Share Target) में आज मजबूती देखी गई जो सुबह 3355 रुपये पर खुला और 3400 रुपये तक बढ़ गया। BSE पर यह 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3340.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के मुनाफे में 80 फीसदी और राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 3600 रुपये का टार्गेट दिया है।

नई दिल्ली। सीमेंस एनर्जी (Siemens Energy Share Price) का शेयर आज मजबूती के साथ खुला। 3237.40 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह ये 3355 रु पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही 3400 रु तक बढ़ गया। करीब 9.20 बजे ये BSE पर 103.05 रु या 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3340.45 रु पर है।
इसके प्रॉफिट में 80 फीसदी और रेवेन्यू में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अच्छे नतीजों का असर ही आज सीमेंस एनर्जी के शेयर पर दिख रहा है। पर अभी इसमें और तेजी आ सकती है। ये उम्मीद जताई है ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने।
ये भी पढ़ें - ये क्या? भारत के सबसे अमीर 1% लोगों को Gold और रियल एस्टेट से गहरा लगाव ! इन दो चीजों में लगा दी 60% दौलत
Siemens Energy Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 3600 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा भाव (3340 रु) से प्रति शेयर 260 रु की कमाई करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक सीमेंस एनर्जी के प्रॉफिट में Q1 में 80% और रेवेन्यू में 20% वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण पावर ट्रांसमिशन में मज़बूत वार्षिक ग्रोथ और मज़बूत एवं स्वस्थ ऑर्डर बैकलॉग है।
ऑर्डर फ्लो में 94% वार्षिक वृद्धि हुई और यह 3.3 अरब रुपये रहा। वहीं पावर ट्रांसमिशन क्षेत्र में मज़बूत मार्जिन के कारण तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 19.1% रहा।
कितनी ग्रोथ की है उम्मीद
पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में बेहतर एग्जीक्यूशन और मार्जिन सुनिश्चित करने के लिए मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के लिए वित्त वर्ष 26/27 के लिए अपने अनुमानों में 3%/9% की वृद्धि की है।
वहीं इसने वित्त वर्ष 25-27 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट में 30%/36%/37% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) की उम्मीद जताई है, जो पावर ट्रांसमिशन (41% CAGR) और पावर जनरेशन (15% CAGR) में मज़बूत वृद्धि के कारण संभव होगी। साथ ही वित्त वर्ष 25/26/27 के लिए EBITDA मार्जिन 20.3%/21.4%/22.2% रहने की उम्मीद है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।