Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sensex-Nifty Opening: प्री-ओपन सेशन में बढ़त के साथ खुले बाजार, कमाई के लिहाज से आज इन शेयरों पर रखें नजर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    5 सितंबर को मार्केट के फिर से बढ़त के साथ खुलने के आसार हैं। गिफ्ट निफ्टी 64 प्वाइंट्स की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खबरों के लिहाज से 5 सितंबर को बायोकॉनजाइडस लाइफ साइंसेज एनएचपीसी भारत फोर्ज और एनटीपीसी समेत अन्य शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    गिफ्ट निफ्टी 64 प्वाइंट्स की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

    नई दिल्ली। जीएसटी दरों में बड़े बदलाव के बाद 4 सितंबर को शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई थी और अब 5 सितंबर को प्री-ओपन सेशन में मार्केट फिर बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी50, 84 प्वाइंट्स की तेजी के साथ सेटल हुआ है। उधर, गिफ्ट निफ्टी 64 प्वाइंट्स की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के सेशन में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए थे। ऐसे में आज कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन बाजार के लिए कौन-से लेवल अहम होंगे, इसके बारे में एक्सपर्ट ने अपनी राय रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, खबरों के लिहाज से 5 सितंबर को बायोकॉन,जाइडस लाइफ साइंसेज, एनएचपीसी, भारत फोर्ज और एनटीपीसी समेत अन्य शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

    निफ्टी के लिए अहम लेवल

    निफ्टी50, शुक्रवार को 24900 के ऊपर गया और फिर 24734 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में 24,900 का लेवल अब भी निफ्टी के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। अगर निफ्टी इस लेवल को ब्रेक करता है तो 25,200-25,400 तक जा सकता है। वहीं, नीचे की ओर, 24,400-24,450 पर एक बड़ा सपोर्ट है, अगर यह टूटता है तो 24,200-24,000 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

    खबरों वाले शेयर

    जाइडस लाइफ साइंसेज

    इस फार्मा कंपनी की सब्सिडरी, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ग्लोबल FZE, ने नीदरलैंड की सिंथॉन बीवी के साथ ओज़ानिमोड कैप्सूल के लिए एक स्पेशल लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया है, जो अमेरिकी बाज़ार के लिए ज़ेपोसिया का एक जेनेरिक वर्जन है।

    भारत फोर्ज

    ऑटोमोबाइल सेक्टर की इस कंपनी की सब्सिडरी, अग्नियास्त्र एनर्जेटिक्स ने अनंतपुर जिले में 949.65 एकड़ ज़मीन खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम के साथ एक समझौता किया है। दरअसल, कंपनी एक डिफेंस एनर्जी प्रोडक्शन परिसर विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें एक उच्च विस्फोटक निर्माण संयंत्र और गोला-बारूद भरने का संयंत्र शामिल होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner