तेजी के साथ सितंबर एक्सपायरी की शुरुआत, गिरावट पर खुलने के बाद चढ़े निफ्टी-सेंसेक्स चढ़े, इन शेयरों पर रखें नजर
प्री-ओपन ट्रेड में निफ्टी 24466 के स्तर पर ओपन हुआ है।हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट्स से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। वहीं खबरों के लिहाज से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज पेटीएम मुथूट फाइनेंस समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट के बाद आज 29 अगस्त को भी निफ्टी-सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले हैं लेकिन शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं। आज सितंबर एक्सपायरी का पहला दिन है। प्री-ओपन ट्रेड में निफ्टी 24466 के स्तर पर ओपन हुआ है और अब 24500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। 28 अगस्त को निफ्टी50, 24500 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, खबरों के लिहाज से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेटीएम, मुथूट फाइनेंस समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे।
निफ्टी के लिए अहम लेवल
निफ्टी 50, 28 अगस्त को मंथली एक्सपायरी की समाप्ति पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100 DEMA (24,630) से नीचे आ गया, इसलिए बाजार में मंदी की धारणा और बढ़ गई है। अब नीचे की ओर 24400 और 24340 निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल होंगे। वहीं, अगर बाजार में तेजी आती है 24,700 का लेवल निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस होगा।
खबरों वाले शेयर
-Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है, क्योंकि 29 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग होने वाली है। इस एजीएम में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ समेत कंपनी के फ्यूचर प्लान को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
-Hexaware Technologies: आईटी कंपनी ने सिक्योर और कंट्रोल्ड वाइब कोडिंग के माध्यम से
एंटरप्राइजेज सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में क्रांति लाने के लिए रेप्लिट के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है।
-Lemon Tree Hotels: कंपनी ने देहरादून के मोहकमपुर में एक नई होटल प्रॉपर्टी - लेमन ट्री होटल - के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस प्रॉपर्टी का प्रबंधन इसकी सहायक कंपनी, कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।