अगले हफ्ते ₹25,000 करोड़ के शेयर बेच सकता है SBI; आप भी खरीद पाएंगे? जानें सरकारी बैंक का बड़ा प्लान
SBI share price स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अगले हफ्ते 2.9 बिलियन डॉलर (करीब 24848 करोड़ रुपए) के शेयर इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को बेच सकता है। SBI के बोर्ड ने मई में इस शेयर बिक्री को मंजूरी दी थी। बैंक यह पैसा QIP के जरिए जुटाएगा। इसमें शेयर आम लोगों के बजाय बड़े निवेशकों और संस्थानों को दिए जाते हैं।

नई दिल्ली| SBI share sale price news : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक बहुत बड़ी रकम जुटाने जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले हफ्ते 2.9 बिलियन डॉलर (करीब 24,848 करोड़ रुपए) के शेयर इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को बेच सकता है। ब्लूमबर्ग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, बैंक का यह प्लान अभी पूरी तरह से फिक्स नहीं है। इसमें अभी बदलाव हो सकता है। क्योंकि, मामले पर SBI ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
बैंकिंग की सबसे बड़ी QIP डील?
SBI के बोर्ड ने मई में इस शेयर बिक्री को मंजूरी दी थी। बैंक यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाएगा। इसमें शेयर आम लोगों के बजाय बड़े निवेशकों और संस्थानों को दिए जाते हैं। अगर शेयर की बिक्री अगले हफ्ते होती है, तो यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी QIP डील्स में से एक हो सकती है।
क्या है सरकार का उद्देश्य?
सरकार चाहती है कि 2025-26 के वित्तीय वर्ष में सरकारी बैंक कुल मिलाकर करीब 450 अरब रुपए इसी तरह से शेयर बेचकर जुटाए। इसका उद्देश्य बैंकों की पूंजी स्थिति मजबूत करना और उन्हें अधिक कर्ज देने लायक बनाना है। इस कदम से SBI को अपने विस्तार, डिजिटल सेवाओं में सुधार और अन्य योजनाओं के लिए जरूरी धन मिलेगा। साथ ही, बैंक की बैलेंस शीट भी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें- ITR Refund 2025 : इस साल आईटीआर रिफंड में हो सकती है देरी, पर क्यों? सामने आई बड़ी वजह
बैंकिंग सेक्टर को मिलेगी मजबूती
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में बैंकों की भूमिका अहम है और ऐसे समय में पूंजी जुटाना एक रणनीतिक कदम है। SBI की यह योजना भारतीय बैंकिंग सेक्टर को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। इससे निवेशकों को भी नए मौके मिलेंगे और बैंक की विकास योजनाओं को रफ्तार मिलेगी।
कैसी है शेयरों की चाल?
SBI के शेयरों ने पिछले पांच साल में 313% का रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल की बात करें तो बैंक ने 4.78% का घाटा कराया है। वहीं गुरुवार को NSE पर 810 रुपए से 814 रुपए के बीच ट्रेड हो रहे थे। वहीं इस खबर के बाद माना जा रहा है कि बैंक के शेयरों में उछाल आ सकता है।
कितना है मार्केट कैप और रेवेन्यू?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मार्केट कैप लगभग 7.25 लाख करोड़ रुपए है। रेवेन्यू 3.473 लाख करोड़ रुपए है। वहीं पांच साल के CAGR की बात करें तो यह करीब 12.03% है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।