SBI पर बाजार बंद होने के बाद आया बड़ा अपडेट, 25000 करोड़ रुपये का है मामला; जानें इसके जरिए क्या करना चाहता है बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 25000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) शुरू किया है। 2017 के बाद से यह पहली इक्विटी फंडिंग है। इश्यू का फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एलआईसी क्यूआईपी में एक प्रमुख भागीदार हो सकती है। एसबीआई क्यूआईपी के जरिए अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करना चाहती है।

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 25,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) शुरू किया है। यह 2017 के बाद से पहली इक्विटी फंडिंग है।
बैंक ने सेबी के मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के आधार पर, इस इश्यू का फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह फ्लोर प्राइस कंपनी के आज के बंद भाव ₹ 831.70 से 2.5% तक की छूट है।
मई में बैंक के बोर्ड और जून में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद यह इश्यू 16 जुलाई को खुला। बैंक ने कहा कि एसबीआई फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकता है, अंतिम निर्गम मूल्य बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से निर्धारित किया जाएगा।
कौन ले सकता है QIP में हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) QIP में एक प्रमुख भागीदार हो सकती है, जिसकी संभावित बोली ₹5,000 करोड़ से अधिक है। घरेलू म्यूचुअल फंडों की ओर से भी मजबूत रुचि देखी जा रही है।
SBI क्या करना चाहती है QIP से
SBI इस QIP के जरिए अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करना चाहती है। बैंक ने मार्च 2027 तक कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET1) अनुपात 12% और CRAR को 15% का लक्ष्य रखा है। एक अलग घोषणा में, एसबीआई ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 में बेल III-अनुपालक अतिरिक्त टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से ₹20,000 करोड़ तक जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।
आज SBI का शेयर बीएसई पर 1.8% बढ़कर 831.55 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक के आधार पर शेयर में 3% की बढ़ोतरी हुई है।
What Is QIP in Share Market: क्यूआईपी क्या है?
क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) लिस्टेड कंपनियों के लिए होता है। इसके जरिए कंपनियां म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों, विदेशी संस्थागत निवेशकों आदि से योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयर जारी करके पूंजी जुटाने का काम करती हैं। खुदरा निवेशक क्यूआईपी में सीधे भाग लेने के पात्र नहीं होते हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।