सुस्त बाजार में गजब भागे इस एनर्जी कंपनी के शेयर, लगा 20% अपर सर्किट, 365 दिन में दोगुना कर चुका है पैसा
Sarda Energy and Minerals Share सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में 4 अगस्त को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। खास बात है कि आमतौर पर कंपनी के शेयरों में ढाई लाख शेयरों का वॉल्युम रहता है लेकिन 4 अगस्त को डेढ़ करोड़ शेयर ट्रेड हुए हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार 4 अगस्त को भी एक दायरे में कारोबार करता है और बड़ी तेजी नहीं दिखाई। लेकिन, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 524 रुपये के स्तर पर बंद हुए। खास बात है कि इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त वॉल्युम के साथ खरीदारी देखने को मिली। आमतौर, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयरों में ढाई लाख शेयरों का वॉल्युम रहता है लेकिन 4 अगस्त को डेढ़ करोड़ शेयर ट्रेड हुए।
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह कंपनी के तिमाही रिजल्ट और उसकी कमेंट्री रही। कंपनी ने बताया कि वह अब पूरी तरह से एनर्जी ओरिंटेड कंपनी के रूप में ट्रांसफोर्म हो गई है।
कैसे रहे कंपनी के Q1 रिजल्ट
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने बताया कि उसके एनर्जी बिजनेस ने EBITDA में 67% का योगदान दिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में अपने राजस्व में 76% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹1,633.1 करोड़ हो गई, जबकि इसका EBITDA बढ़कर ₹617.19 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 137% की वृद्धि है।
सारदा एनर्जी ने दिवालिया हुई कंपनी 'एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड' का अधिग्रहण पूरा कर लिया था और पिछले साल 1 सितंबर से इसे कंपनी में विलय कर दिया था। बता दें कि सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक हैं। पिछले एक साल में जहां इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया। वहीं, 5 साल में 2500 फीसदी रिटर्न दिया है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 18000 करोड़ से ज्यादा है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।