Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस पावर शेयर में 15% की आई गजब तेजी, क्या है वजह; अब पैसा लगाएं या नहीं

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 12:44 PM (IST)

    रिलायंस पावर के शेयरों में शुक्रवार को 15% की तेजी आई, जिसका कारण मजबूत वॉल्यूम और खरीदारी में रुचि रही। कंपनी ने सेबी के नोटिस पर स्पष्टीकरण दिया कि उसका सीएलई प्राइवेट लिमिटेड से कोई संबंध नहीं है। विश्लेषकों के अनुसार, शेयर में आगे भी उछाल की संभावना है, हालांकि ₹44 का स्तर महत्वपूर्ण बना हुआ है। रिलायंस पावर शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

    Hero Image

    रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power shares) शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एनएसई पर 15% बढ़कर 50.75 रुपये के अपने दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए। इसके पीछे की वजह नए सिरे से खरीदारी में रुचि और मजबूत वॉल्यूम रहे। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के लगभग 7 करोड़ इक्विटी शेयरों का हाथ बदला, जबकि इसके एक सप्ताह और एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 2 करोड़ शेयर प्रत्येक का है। रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में तेजी को मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम का सपोर्ट मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 5 फीसदी की अपर सर्किट पर 241 रुपये पर पहुंच गया

    पिछले हफ्ते, रिलायंस पावर ने सूचित किया कि उसे सेबी से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से सीएलई प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के संबंध में सेबी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है।

    हालांकि, अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने स्पष्ट किया कि उसका उक्त कंपनी से कोई संबंध नहीं है और वह उचित कानूनी कदम उठाएगी।

    रिलायंस पावर ने 6 अक्टूबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "कंपनी का सीएलई प्राइवेट लिमिटेड में कोई निवेश नहीं है। कंपनी इस मामले में कानूनी सलाह के अनुसार उचित कदम उठाएगी।"

    रिलायंस पावर शेयर प्राइस (buy sell hold) आउटलुक

    एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा, "रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पिछले एक हफ्ते से ₹44 के आसपास का सपोर्ट बना रही है और आज कीमत में मुख्य सपोर्ट लेवल से लगभग 9% की तेजी से उछाल आया है। यह उछाल निकट भविष्य में ₹ 56 तक पहुंचने की संभावना के साथ जारी रह सकता है, जबकि ₹ 44 के आसपास का हालिया निचला स्तर अभी भी महत्वपूर्ण बना हुआ है।"

    रिलायंस पावर के शेयर प्राइस 5 साल में 1642 फीसदी उछला

    रिलायंस पावर के शेयर की कीमत एक महीने में 3% से ज़्यादा बढ़ी है, लेकिन तीन महीनों में 25% से ज़्यादा गिर गई है। इस स्मॉलकैप शेयर ने छह महीनों में 24% की बढ़त हासिल की है, जबकि इस साल अब तक इसमें 8% की बढ़त दर्ज की गई है। रिलायंस पावर के शेयरों ने दो सालों में 171% और पांच सालों में 1,642% का शानदार रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें: Yes Bank Share में आज अचानक क्या हुआ जो खुलते ही मिनटों में 52-वीक हाई पर पहुंचा; 8 फीसदी की सीधे हुई कमाई!

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"


    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)