पहले कर्जमुक्त और अब मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, 200 करोड़ के घाटे से सीधे 60 करोड़ प्रॉफिट, उछले शेयर
Reliance Infrastructure Share घाटे से मुनाफे में आने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में तेजी आई लेकिन मुनाफावसूली के चलते ऊपरी स्तरों से फिसल गए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 59.84 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है।

नई दिल्ली। अनिल अंबानी और कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिनों से नेगेटिव खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन 28 जुलाई को एक पॉजिटिव खबर के चलते रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra Shares) के स्टॉक 4 फीसदी तक उछल गए। हालांकि, इसके तुरंत बाद शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गई। दरअसल, अनिल अंबानी की यह कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। इस वजह से शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 336 रुपये के स्तर पर खुले और 354 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, 3 फीसदी की गिरावट के साथ 333 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में शेयरों में यह उछाल कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आया है।
घाटे से मुनाफे में आ गई कंपनी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 59.84 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 233.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Q1 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 17.86% घटकर 5,907.82 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कुल खर्च वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की तुलना में 4.84% घटकर 6,469.81 करोड़ रुपये रहा।
अच्छी बात है कि रिलायंस इन्फ्रा अब पूरी तरह से कर्जमुक्त कंपनी है और इसका बैंकों व वित्तीय संस्थानों पर कोई बकाया नहीं हैं। ऐसे में अब कंपनी का घाटे से मुनाफे में आ जाना निवेशकों के लिए और अच्छी बात है।
मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर
रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बिकवाली हावी थी। इसकी बड़ी वजह थी अनिल अंबानी के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में छापेमारी। रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 40 फीसदी तक रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में रिलायंस इन्फ्रा के शेयर 68 फीसदी तक चढ़ चुके हैं, जबकि 5 सालों में 1100 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर किया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।