लंबी गिरावट के बाद भागा अदाणी ग्रुप का ये शेयर, जून-जुलाई में बुरी तरह गिरे भाव, Q1 नतीजों से पहले आई तेजी
Adani Total Gas Share अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है। इससे पहले लंबी गिरावट दिखा चुके कंपनी के शेयरों में अब तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी टोटल गैस के स्टॉक 627.95 रुपये के स्तर पर खुले और 638.90 रुपये का हाई लगा दिया।

नई दिल्ली। अदाणी समूह की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Share) के शेयरों में लंबी और बड़ी गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। 25 जुलाई को 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए शेयर 28 जुलाई को हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में डेढ़ प्रतिशत की यह तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी आज पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
अदाणी टोटल गैस के स्टॉक 627.95 रुपये के स्तर पर खुले और 638.90 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, ये शेयर 633.90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रे हैं।
जून से हावी है गिरावट
अदाणी टोटल गैस के शेयरों में जून से गिरावट का सिलसिला जारी है। 721 रुपये के स्तर से गिरकर कंपनी के स्टॉक्स ने जून में ही 608 रुपये का निचल स्तर छु लिया था और अब 630 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप 10 अमीर राज्य, जहां लोगों की कमाई है सबसे ज्यादा, पहले नबंर पर कौन?
इस महीने भी अदाणी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट हावी रही है। चूंकि, आज कंपनी अपने Q1 के नतीजे जारी करने जा रही है इसलिए शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है।
कंपनी के लिए 2 बड़े डेवलपमेंट
हाल ही में दो बड़ी खबरों के चलते अदाणी टोटल गैस के शेयर फोकस में रहे हैं। पहला, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच ज्वाइंट वेंचर हुआ है। दूसरा, पहली तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयरों में 152 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।