Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 रुपये वाले शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, घर बनाने का काम करती है कंपनी, IPO के बाद 5 साल में डबल किया पैसा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    रियल एस्टेट फर्म रविंदर हाइट्स लिमिटेड के शेयर 20 फीसदी उछलकर 63.42 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में करीब 15 फीसदी तक रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में 114 प्रतिशत रिटर्न डिलीवर किया है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का रिटर्न नेगेटिव रहा है।

    Hero Image
    रविंदर हाइट्स लिमिटेड के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में 16 सितंबर को रियल एस्टेट सेक्टर के एक स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। रविंदर हाइट्स लिमिटेड (Ravinder Heights Limited Shares) के शेयर उछलकर 63.42 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। 2019 में इनकॉरपोरेट हुई यह रियल एस्टेट फर्म टाउनशिप विकास और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा बिजनेस करती है। इस कंपनी के शेयर 53 रुपये के स्तर पर खुले और 20 फीसदी की तेजी के साथ 63.42 रुपये का हाई लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविंदर हाइट्स लिमिटेड के शेयर दिसंबर 2020 में लिस्ट हुए थे और उस समय स्टॉक का भाव 29.55 रुपये था और अब कीमत 63 रुपये पर पहुंच गई है। ऐसे में इस रियल एस्टेट फर्म के शेयरों ने 5 सालों में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में करीब 15 फीसदी तक रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 114 प्रतिशत रिटर्न डिलीवर किया है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का रिटर्न नेगेटिव रहा है।

    क्या है कंपनी का मार्केट कैप

    रविंदर हाइट्स लिमिटेड का कुल मार्केट कैप 384 करोड़ रुपये है। यह कंपनी टाउनशिप कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट से जुड़े काम करती है।कंपनी ने अपनी चार पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ मिलकर पटौदी रोड, गुरुग्राम स्थित अपनी ज़मीन पर एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप के डेवलपमेंट के लिए एक डेवलपर के साथ टर्म शीट पर साइन किए हैं। दीन दयाल जन आवास योजना के अंतर्गत 39.43 एकड़ ज़मीन पर एक किफायती प्लॉटेड कॉलोनी स्थापित करने के लिए काम जारी है।

    ये भी पढ़ें- 18% उछला स्मॉलकैप कंपनी का यह शेयर, 4 घंटे में आठ करोड़ शेयरों के सौदे, 285 रुपये है भाव

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)