Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSE-BSE पर UP की 107 कंपनियां हैं लिस्टेड, सिर्फ इन 5 की बोलती है तूती; 20 हजार करोड़ से अधिक है मार्केट कैप

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:03 PM (IST)

    UP Top 5 Companies उत्तर प्रदेश की 107 कंपनियां BSE और NSE पर लिस्टेड (UP Listed Companies) हैं। इनमें से 5 लॉर्ज कैप 9 मिडकैप और 88 स्मॉल कैप कंपनियां शामिल हैं। यूपी की सबसे बड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस नोएडा में है। यह कंपनी यूपी की इकोनॉमी में अहम योगदान देती है।

    Hero Image
    NSE-BSE पर UP की 107 कंपनियां हैं लिस्टेड, सिर्फ इन 5 की बोलती है तूती

    नई दिल्ली। UP Top 5 Companies: क्षेत्रफल के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत का चौथा और जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है। वहीं, अगर जीडीपी की बात करें तो UP भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। यूपी की जीडीपी 2,978,224 करोड़ रुपये (Uttar Pradesh GDP) है। यहां की कंपनियां BSE और NSE पर लिस्टेड हैं। यूपी की कई ऐसी बड़ी कंपनियां भी हैं जो सीधे तौर पर देश ही नहीं बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों को भी टक्कर देती हैं। आज हम आपको यूपी की टॉप 5 सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में बताएंगे जो यूपी की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP की कितनी कंपनियां BSE-NSE पर हैं लिस्टेड?

    आगे बढ़ें इससे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर यूपी की कितनी कंपनियां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड (UP Listed Companies) हैं। इस समय उत्तर प्रदेश की 107 कंपनियां भारत के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE-NSE पर लिस्टेड हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Poorest Cities: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन

    उत्तर प्रदेश 30 राज्यों में से एक है जिनकी कंपनियां एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध हैं और यहां 5 लार्ज कैप, 9 मिड कैप और 88 स्मॉल कैप कंपनियां सूचीबद्ध हैं।

    ये हैं उत्तर प्रदेश की 5 सबसे बड़ी कंपनियां? UP Top 5 Companies

    उत्तर प्रदेश की 5 सबसे बड़ी कंपनियां निम्नलिखित हैं-

    1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड
    2. जेके सीमेंट लिमिटेड
    3. जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड
    4. रेडिको खेतान लिमिटेड
    5. त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड

    इन सभी 5 कंपनियों का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। यानी ये पांचों कंपनियां लॉर्ज कैप कंपनियां हैं। इनमें से सबसे बड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड। Dixon Technologies (India) Limited का मार्केट कैप 109,136 करोड़ रुपये है। यह कंपनी नोएडा की है। यानी इसका रजिस्टर्ड ऑफिस नोएडा में है।

    यूपी की टॉप 5 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप

    जेके सीमेंट लिमिटेड का मार्केट कैप  50,982 करोड़ रुपये है। JK Cement Limited कानपुर की कंपनी है।

    जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का मार्केट कैप  41,989  करोड़ रुपये है। यह यूपी के नोएडा में रजिस्टर्ड है।

    रेडिको खेतान लिमिटेड का मार्केट कैप 38,657 करोड़ रुपये है। Radico Khaitan Limited यूपी के रामपुर जिले की कंपनी है।

    त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड का मार्केट कैप थोड़ा कम हो गया है। करंट में इसका मार्केट कैप 17,062 करोड़ रुपये है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस नोएडा में है।

    यह भी पढ़ें-  कानपुर, रामपुर या नोएडा, किस शहर में UP की सबसे बड़ी कंपनी? 78225 करोड़ रुपये है मार्केट कैप