Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर, रामपुर या नोएडा, किस शहर में UP की सबसे बड़ी कंपनी? 78225 करोड़ रुपये है मार्केट कैप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में हजारों कंपनियां है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी कंपनी (UP Biggest Company) किस जिले में है? मार्केट कैप के लिहाज से यूपी की सबसे बड़ी कंपनी है Dixon Technologies। यह कंपनी नोएडा में रजिस्टर्ड है। यानी हम कह सकते हैं कि यूपी की सबसे बड़ी कंपनी नोएडा की है।

    Hero Image
    कानपुर, रामपुर या नोएडा, किस शहर में UP की सबसे बड़ी कंपनी? 78225 करोड़ रुपये है मार्केट कैप

    नई दिल्ली। कहते हैं कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी की गलियों से होकर जाता है। यानी उत्तर प्रदेश की जनता ही यह निश्चित करती है कि आखिर दिल्ली में सरकार किस पार्टी की बनेगी। क्योंकि यूपी में ही लोकसभा की सबसे अधिक सीटें है। ये तो हो गई राजनीति की बात। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि जो यूपी देश की सरकार बनाने में इतनी बड़ी भूमिका निभाता है उस यूपी की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है? और उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी (UP Biggest Company) किस शहर में है? बहुत कम लोगों को यह विचार आया होगा। अगर आ भी गया तो शायद बहुत कम ही लोगों को पता हो कि मार्केट कैप के हिसाब से यूपी की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है? तो आइए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

    मार्केट कैप के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी Dixon Technologies (India) Limited है। सबसे ज्यादा इसी का मार्केट कैप है। इसलिए मार्केट कैप के लिहाज से डिक्सन टेक्नोलॉजीज यूपी की सबसे बड़ी कंपनी है।

    यह भी पढ़ें- UP Poorest Cities: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन

    डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अलावा यूपी की टॉप 4 बड़ी कंपनी इस प्रकार हैं- जेके सीमेंट लिमिटेड, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड। ये सभी कंपनियां लॉर्ज कैप कंपनियां है।

    मार्केट कैप के लिहाज से यूपी की टॉप 5 बड़ी लिस्टेड कंपनियां

    S No. कंपनी का नाम मार्केट कैप
    1 Dixon Technologies (India) Limited ₹ 78,225 Cr.
    2 JK Cement Limited ₹ 37,508 Cr.
    3 Jubilant Foodworks Limited ₹ 44,843 Cr.
    4 Radico Khaitan Limited ₹ 30,851 Cr.
    5 Triveni Turbine Limited ₹ 20,994 Cr

    किस शहर में है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी?

    उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी नोएडा में है। जी हां डिक्सन टेक्नोलॉजीज नोएडा की ही कंपनी है। इसका हेड क्वार्टर गौतमबुद्धनगर के नोएडा के सेक्टर 63 में है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज एक अग्रणी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनी है जो उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, घरेलू उपकरणों, प्रकाश व्यवस्था और मोबाइल फोन सहित विभिन्न ब्रांडों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है।

    यह भी पढ़ें- JP Power किसकी होगी? अदाणी और अनिल के बाद इस दिग्गज ग्रुप ने मारी एंट्री; लगा दी ₹7400 करोड़ की बोली