Multibagger Share: 100 का 300 करने वाले रेलवे शेयर में तेजी, बिहार सरकार से मिले ऑर्डर के बाद तेजी से उछला भाव
रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को बिहार सरकार से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसके बाद 9 सितंबर को कंपनी के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि बिहार सरकार से मिले ऑर्डर की अनुमानित साइज 2621438750 रुपये है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में करीब 200 फीसदी रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली। रेलवे सेक्टर के लिए मल्टीबैगर शेयर (Railway Sector Multibagger Share) में 9 सितंबर को बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation Share) के शेयर साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बिहार सरकार से मिले एक ऑर्डर के बाद आई है। दरअसल, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से कंपनी को मिले ऑर्डर में उसे सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम से संबंधित सामानों की सप्लाई करना है।
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 9 सितंबर को 357 रुपये के स्तर पर खुले और 367.80 रुपये का हाई लगा दिया। 8 सितंबर को कंपनी के स्टॉक 345 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। लंबी अवधि में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक समय इस शेयर की कीमत 100 रुपये थी और अब भाव 360 रुपये तक पहुंच गया है।
क्या है ऑर्डर साइज?
रेलटेल कॉरपोरेशन को बिहार सरकार से मिले ऑर्डर का अनुमानित साइज 2,62,14,38,750 रुपये है, जिसे 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है। इसके अलावा, कंपनी को आईसीटी लैब्स की सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए भी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से 44.21 करोड़ रुपये का एक और एलओए प्राप्त हुआ है। वहीं, कंपनी को बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षण सामग्री की आपूर्ति के लिए 89,91,96,639 रुपये का स्वीकृति पत्र (LoA) भी मिला है।
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों का मल्टीबैगर रिटर्न
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 5 सालों में करीब 200 फीसदी रिटर्न दिया है यानी यह कंपनी निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी है। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 486 रुपये है जबकि निचला स्तर 265 रुपये है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 360.80 रुपये है।
बता दे कि रेलटेल कॉरपोरेशन की स्थापना 2000 में हुई थी। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 11682 करोड़ रुपये है। यह कंपनी देशभर में ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विसेज, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाना और भारतीय रेलवे के ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली का आधुनिकीकरण काम करती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।