Q1 Result Updates: Railtel को 66 करोड़, तो BEL को 970 करोड़ का मुनाफा, चेक करें कैसे रहे पहली तिमाही के नतीजे
Q1 Result भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल को Q1 में 66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है जबकि डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 969.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4439.74 करोड़ रुपये रहा।

नई दिल्ली। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Limited) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। भारतीय रेलवे की इस सहायक कंपनी को Q1 में 66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 48.67 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से 36% ज्यादा है। कंपनी का ऑपेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 33% बढ़कर 743.81 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 969.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 791 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 22.6% अधिक है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4439.74 करोड़ रुपये रहा।
रेलटेल और BEL शेयरों का मल्टीबैगर रिटर्न
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर पिछले 4 सालों में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं। हालांकि, इस साल अब तक महज डेढ़ फीसदी रिटर्न दिया है। इस रेलवे कंपनी के शेयरों ने 12 जुलाई 2024 को 617.80 रुपये का 52 वीक हाई लगाया था।
वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में 1100 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। इस साल मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद बीईएल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
क्या है कंपनी का कारोबार
बता दें कि रेलटेल कॉरपोरेशन, भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल, ऑपरेशन और सिक्योरिटी सिस्टम को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 12181 करोड़ रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।