अच्छा नहीं है अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का भविष्य! ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, कभी हर्षद मेहता ने लगाया था पैसा
ACC Cement Share मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एसीसी सीमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 2400 रुपये से घटाकर 2040 रुपये कर दिया है और रेटिंग न्यूट्रल से बदलकर डाउनग्रेड कर दी है। एसीसी लिमिटेड अदाणी समूह की कंपनी है।

नई दिल्ली। देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एसीसी सीमेंट (ACC Cement Share) के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने इस सीमेंट कंपनी के शेयरों पर अपना नजरिया बदला है और टारगेट प्राइस भी कम कर दिया है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कुछ कारणों का जिक्र करते हुए शेयर की रेटिंग अपडेट की है।
अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली इस सीमेंट कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल ने टारगेट प्राइस 2400 रुपये से घटाकर 2040 रुपये कर दिया है, और शेयर पर रेटिंग न्यूट्रल से बदलकर डाउनग्रेड कर दी है। शेयर का मौजूदा भाव 1825 रुपये है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा
एसीसी का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का EBITDA साल-दर-साल 14% बढ़कर ₹7.7 बिलियन हो गया—जो अनुमान से 10% कम है—इसका कारण हायर ऑपरेशनल कॉस्ट है। टैक्स-ऑफ्टर प्रॉफिट (PAT) उम्मीद से 24% कम (+5% Y-o-Y) रहा। कर्मचारी लागत और अन्य खर्चों में वृद्धि के कारण मार्जिन घटकर 13% रह गया।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में एसीसी ने अंबुजा सीमेंट से कमजोर प्रदर्शन किया है, और मर्जर की उम्मीदों के चलते आगे भी ऐसा जारी रह सकता है। अदाणी समूह ने अपने नॉन-ट्रेड प्रोडक्ट्स की रीब्रांडिंग अदाणी सीमेंट के रूप में शुरू कर दी है और 1 अगस्त 2025 से सीमेंट बैग से अंबुजा/एसीसी का नाम हटा देगा।
स्थायी लागत में कमी, उत्पाद प्रीमियमीकरण और समूह तालमेल की दिशा में ACC की पहल
अभी तक बेहतर प्रॉफेटिबिलिटी में तब्दील नहीं हुई है। इसलिए, हम FY26/27 के EBITDA अनुमानों में कटौती करते हैं और शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को ₹2,400 से संशोधित करके ₹2,040 करते हैं।
कभी हर्षद मेहता ने लगाया था भारी पैसा
बता दें कि एसीसी लिमिटेड, अदाणी समूह की कंपनी है। इस ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स के एक बड़े अधिग्रहण के तहत एसीसी में कंट्रोलिंग स्टैक हासिल किया था। एक वक्त था जब एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी (ACC) के शेयरों में हर्षद मेहत ने जबरदस्त पैसा लगाया था और 1992 के बुल रन के दौरान इसके शेयरों की कीमत ₹200 से बढ़कर लगभग ₹9,000 हो गई थी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।