Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Portfolio: जुलाई में एलआईसी को 46000 करोड़ का लॉस, इन शेयरों ने कराया नुकसान, वैल्यू रह गई 15 लाख करोड़

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:54 PM (IST)

    LIC Equity Portfolio एलआईसी के इक्विटी पोर्टफोलियो में जुलाई में अब तक शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद ₹46000 करोड़ रुपये नुकसान देखा गया है। जुलाई में एलआईसी के पोर्टफोलियो को सबसे ज्यादा चोट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पहुंचाई। वहीं 4 आईटी कंपनियों ने 15321 करोड़ रुपये रुपये का लॉस दिया है।

    Hero Image
    जुलाई में LIC के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में काफी नुकसान हुआ है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिटर्न के लिहाज से जुलाई का महीना निराश करने वाला रहा है। शुरुआत अच्छी रही लेकिन पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से मार्केट में लगातार गिरावट हावी है। बाजार में आई इस मंदी के कारण आम निवेशकों के साथ-साथ दिग्गज इन्वेस्टर्स को भी भारी घाटा हुआ है, इनमें एलआईसी भी शामिल है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इक्विटी पोर्टफोलियो में जुलाई में अब तक शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद ₹46,000 करोड़ रुपये नुकसान देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जून को निफ्टी50 25669 के हाई से गिरकर अब 24707 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है यानी इस अवधि में इंडेक्स 1000 प्वाइंट तक टूट चुका है।

    इन शेयरों ने पहुंचाया LIC को तगड़ा नुकसान

    जुलाई में एलआईसी के पोर्टफोलियो को सबसे ज्यादा चोट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पहुंचाई। क्योंकि, तिमाही नतीजों के बाद इस कंपनी के शेयर बुरी तरह गिर गए। वहीं, 4 आईटी कंपनियों- टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा ने जुलाई में अब तक एलआईसी के पोर्टफोलियो को 15,321 करोड़ रुपये रुपये का लॉस दिया है।

    30 जून, 2025 को ₹16.10 ट्रिलियन से LIC के 322 शेयरों का मूल्य 25 जुलाई, 2025 को ₹15.64 ट्रिलियन रह गया है, जो ₹46,000 करोड़ के मार्क-टू-मार्केट नुकसान को दर्शाता है। हालाँकि, LIC का पोर्टफोलियो मूल्य 7 अप्रैल, 2025 से ₹1.94 ट्रिलियन अधिक है।

    LIC ने इन नई कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

    बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम, सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है। क्योंकि, इसके पोर्टफोलियो का कुल साइज 15.50 लाख करोड़ है और एलआईसी ने देश की की करीब 277 कंपनियों में निवेश किया है। इनमें लॉर्जकैप से लेकर मिड व स्मॉलकैप कंपनियां शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- एंबेसडर कार वाली कंपनी के शेयर होंगे बाजार से बाहर, 80 साल पुरानी हिंदुस्तान मोटर्स की डिलिस्टिंग की तैयारी

    वहीं, एलआईसी ने जून तिमाही में 81 कंपनियों में निवेश किया है, और रिलायंस पावर व वेदांता समेत कुछ कंपनीज में से अपनी हिस्सेदारी घटाई है। खास बात है कि एलआईसी ने अपने पोर्टफोलियो में 4 सरकारी कंपनियों को जोड़ा है। इनमें डिफेंस सेक्टर की कंपनीज शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)