एंबेसडर कार वाली कंपनी के शेयर होंगे बाजार से बाहर, 80 साल पुरानी हिंदुस्तान मोटर्स की डिलिस्टिंग की तैयारी
Hindustan Motors Limited Shares Delisting देश में एंबेसडर कार निर्माण के लिए प्रसिद्ध कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने कहा कि कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 6 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड से कंपनी के इक्विटी शेयरों की वॉलेंट्री डीलिस्टिंग का फैसला लिया जाएगा।

नई दिल्ली। देश में एंबेसडर कार (Ambassador Car Company) बनाने वाली कंपनी पिछले कई सालों से बुरे दौर से गुजर रही है और अब नौबत यहां तक आ गई है कि यह कंपनी शेयर बाजार से डीलिस्ट होने जा रही है। हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (Hindustan Motors Limited) एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 6 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में जून तिमाही के नतीजे पेश किए जाएंगे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड से कंपनी के इक्विटी शेयरों की वॉलेंट्री डीलिस्टिंग की जाएगी।
80 साल पुरानी कंपनी
देश में 80 साल से ज्यादा पुरानी यह ऑटोमोबाइल कंपनी पिछले कई सालों से मुश्किल दौर से गुजर रही है। 11 जुलाई 2025 को सरकार ने हिंदुस्तान मोटर्स की फैक्ट्री की संपत्ति को जब्त कर लिया था। कंपनी ने इस बारे में हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था।
भारत की सबसे पुरानी और प्राइवेट कार कंपनी
हिंदुस्तान मोटर्स, भारत की सबसे पुरानी वाहन निर्माता कंपनी है। कोलकाता स्थित बिरला ग्रुप की यह कंपनी खासतौर पर एंबेसडर कार के लिए काफी मशहूर हुई। खास बात है कि देश में मारुति सुजुकी के उदय से पहले हिंदुस्तान मोटर्स देश की एकमात्र कार निर्माता कंपनी थी।
हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड, आजादी से पहले 1942 में शुरु हुई और 1948 में कॉरपोरेटेड हुई। यह कंपनी, एंबेसडर कारों का निर्माण, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, स्टील प्रोडक्ट्स और कलपुर्जों का निर्माण और उनकी बिक्री करती है। हिंदुस्तान मोटर्स का मार्केट कैप 501 करोड़ रुपये है और शेयर का भाव 24 रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।