सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के राष्ट्रपति बेच सकते हैं इस सरकारी बैंक में हिस्सेदारी, 57 रुपये है शेयर का भाव, सरकार के पास 79% हिस्सा

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 06:55 PM (IST)

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरकार 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है, एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। सितंबर 2025 तक इस बैंक में सरकार की कुल हिस्सेदारी 79.60 फीसदी है जो भारत के राष्ट्रपति के पास है। इस खबर के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 1 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए।

    Hero Image

    फाइल फोटो

    नई दिल्ली। सरकारी बैंकों के मर्जर से पहले तमाम पीएसयू बैंक (PSU Banks) शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। 1 दिसंबर को यह गिरावट और गहरा गई, जब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इस बैंक में सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Share) के शेयर 58.81 रुपये पर खुले और 57.25 रुपये का लो लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैंक में सरकार द्वारा प्रस्तावित हिस्सेदारी बिक्री का मकसद बैंक को अनिवार्य 25 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग की आवश्यकता के करीब लाना है। सितंबर 2025 तक बैंक में सरकार की 79.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

    भारत के राष्ट्रपति हैं बैंक के प्रमोटर

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सितंबर 2025 तक सरकार की कुल हिस्सेदारी 79.60 फीसदी है जो भारत के राष्ट्रपति के पास है। दरअसल, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, पब्लिक सेक्टर की कंपनी में प्रमोटर होते हैं यानी सरकार की हिस्सेदारी राष्ट्रपति के नाम होती है।

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने कैपिटल बफर्स को मजबूत करने और सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों को पूरा करने की दिशा में प्रगति करने के लिए अक्टूबर 2024 में 3,500 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट पूरा किया था।

    PSB के मर्जर की खबर से तेजी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले महीने कहा गया था कि सरकारी बैंकों के बीच मर्जर के अगले चरण पर काम शुरू हो गया है, जिसके बाद से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लगातार तेजी देखने को मिल रही, खासकर भारतीय स्टेट बैंक ने लाइफ टाइम हाई लगा दिया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक समेत अन्य शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार तेजी, लेकिन क्यों नहीं चल रहे ITC, Dabur जैसे FMCG शेयर, एक्सपर्ट ने बताई ये खास वजह

    हालांकि, रिटर्न के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर, अन्य सरकारी बैंकों से पिछड़ गए हैं। क्योंकि, इस बैंक शेयर ने एक महीने में पौने 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी तक चढ़ गया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें