Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Subscription खुलने से पहले ही IPO में करें अप्लाई, ये है आसान तरीका; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    कई निवेशकों को आज भी लगता है कि सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद ही वे आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। जो पूरा सच नहीं है। आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप से आईपीओ खरीदने के लिए पहले से ही अप्लाई कर सकते हैं। इसे प्री अप्लाई कहा जाता है। आइए इसका प्रोसेस समझते हैं।

    Hero Image
    आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो करें प्री अप्लाई, यहां जानें तरीका

     नई दिल्ली। निवेशक आज शेयर बाजार के साथ अपनी रूचि आईपीओ या प्राइमरी मार्केट में भी दिखाने लगे हैं। प्राइमरी मार्केट के तहत कंपनी आईपीओ जारी कर, शेयर बाजार में एंट्री लेने की तैयारी करती है। अगर आपको भी ओवरसब्सक्रिप्शन की वजह से आईपीओ अलॉट नहीं होता है। तो आप प्री अप्लाई का ऑप्शन चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री अप्लाई में आप सब्सक्रिप्शन यानी प्राइमरी मार्केट में आने से पहले ही आईपीओ खरीद लेते हैं। आइए इसका प्रोसेस भी समझ लें।

    ब्रोकरेज ऐप से कैसे खरीदे आईपीओ

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको ब्रोकरेज ऐप में लॉगिन करना होगा। अगर डीमैट अकाउंट नहीं है, तो इसे भी खोलना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां आपको Upcoming IPO सेक्शन पर जाकर, आने वाले आईपीओ की डिटेल ले सकते हैं। इसके अलावा आप जागरण बिजनेस को फॉलो कर सकते हैं। यहां हम आपको आने वाले आईपीओ के बारे में डिटेल साझा करते रहते हैं।

    स्टेप 3- इस सेक्शन पर आपको आईपीओ से जुड़ी सभी डिटेल्स दिख जाएगी।

    स्टेप 4- अब जिस आईपीओ पर पैसा लगाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

    स्टेप 5- इसके बाद यहां अपनी बिड डिटेल्स (Bid Details) दर्ज करें।

    स्टेप 6- अब आपको अंत में यूपीआई या अन्य सोर्स से पेमेंट करनी होगी।

    आईपीओ सब्सक्रिप्शन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

    आईपीओ खरीदते वक्त का रखें ध्यान

    आईपीओ के जरिए आप कंपनी के शेयर खरीदते हैं। इसे आप सेकेंडरी मार्केट से नहीं बल्कि प्राइमरी मार्केट के तहत डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हैं। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें प्राइस बैंड, लॉट साइज और न्यूनतम निवेश शामिल हैं। इसके अलावा आपको अनुमानित जीएमपी भी जरूर चेक करना चाहिए। हालांकि जीएमपी हमेशा बदलता रहता है, आईपीओ और जीएमपी से जुड़ी अपडेट के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें।

    यह भी पढ़ें:-IPO News: आ गया एक और नया आईपीओ, कितना है GMP; यहां देखें सभी डिटेल्स