IPO News: आ गया एक और नया आईपीओ, कितना है GMP; यहां देखें सभी डिटेल्स
प्राइमरी मार्केट में आज नए आईपीओ की एंट्री हुई है। इसका सब्सक्रिप्शन 28 जुलाई को बंद हो जाएगा। हालांकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम इतना खास नहीं है। अभी इसका जीएमपी 8 रुपये चल रहा है। आइए इस आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं। साथ ही जानेंगे आपको इससे कितना फायदा मिल सकता है।

नई दिल्ली। आज Brigade Hotel Venture प्राइमरी मार्केट में अपनी एंट्री लेने वाला है। इसका सब्सक्रिप्शन आज 24 जुलाई से खुलकर 28 जुलाई को बंद हो जाएगा। अभी मौजूदा समय में इसका प्रीमियम (IPO GMP) खास नहीं है। ग्रे मार्केट इस आईपीओ का प्रीमियम अभी 8 रुपये दर्ज किया गया है। इस आईपीओ से निवेशकों को 8.89 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।
Brigade Hotel Venture IPO डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 85 रुपये से 90 रुपये
- लॉट साइज- 166 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,940 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये है। इसका लॉट साइज 166 शेयर्स का है। इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए आपको कम से कम 14,940 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 7,596,00 मिलियन फ्रेश इश्यू शेयर्स जारी कर सकता है।
इस आईपीओ Registrar, Kfin Technologies limited होने वाला है। इसके साथ ही इसके लीड मैनेजर JM Financials और ICICI Securities होने वाले हैं।
कब होगी अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
इस आईपीओ की अलॉटमेंट 29 जुलाई 2025 को सकती है। वहीं लिस्टिंग की बात करें तो वो 31 जुलाई को हो सकती है। इसका मतलब है कि ये 31 जुलाई तक शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन?
इस आईपीओ को खरीदने के लिए अब तक 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुके हैं। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अब तक 36.66,774 लोग आवेदन कर चुके हैं। इनमें 27,67,552 रिटेल निवेशक हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।