Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में 200% रिटर्न, 2025 में एक और बड़ा टारगेट प्राइस, पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी पर बुलिश मोतीलाल ओसवाल

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    PFC Share Target Price घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर पीएफसी के शेयरों को चुना है और बड़े टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है। पीएफसी के शेयरों ने पिछले 2 सालों में जबरदस्त तेजी दिखाई है। साल 2023 में तो इस महारत्न कंपनी ने 238 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया था।

    Hero Image
    पावर फाइनेंस के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदी की राय दी है।

    नई दिल्ली। देश में पावर सेक्टर की कंपनियों का लोन बांटने वाली सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस के शेयरों (Power Finance Corporation Share Price) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर पीएफसी के शेयरों (PFC Share Buy Call) पर दांव लगाने की सलाह दी है। दरअसल, टेक्निकल चार्ट पर बेहतर सेंटिमेंट के चलते ब्रोकरेज फर्म ने पीएफसी के शेयरों को टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर फाइनेंस के शेयरों में पिछले 2-3 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिल रही है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को पावर फाइनेंस के शेयरों में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिला था। इस बीच अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने बड़े टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को खरीदने की सलाह दे दी है।

    PFC शेयरों पर टारगेट प्राइस

    मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टेक्निकल चार्ट पर पीएफसी के शेयरों में डेली फ्रेम पर ब्रेकआउट (तेजी) देखने को मिला है, साथ ही वॉल्युम (खरीदारी) भी अच्छे हैं। ऐसे में शेयरों में प्राइस एक्शन के लिहाज से यह मोमेंटम जारी रह सकता है।

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएफसी के शेयरों पर 464 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और 431 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ खरीदी की राय दी है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों का मौजूदा भाव 428.60 रुपये है, यह शेयर आज आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

    साल दर साल बेहतर रिटर्न

    पीएफसी के शेयरों ने पिछले 2 सालों में जबरदस्त तेजी दिखाई है। साल 2023 में तो इस महारत्न कंपनी ने 238 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया था। वहीं, 2024 में 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी थी। इस सरकारी कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 580 रुपये है, जबकि पिछले साल इसने 351 रुपये का निचला स्तर छुआ था।

    ये भी पढ़ें- Motilal Oswal ने 5 शेयरों पर जताया भरोसा, दी BUY रेटिंग, 3 लाख के बन सकते हैं 4 लाख तक !

    बता दें कि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये है। चूंकि, इस कंपनी में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी 55.99 फीसदी है इसलिए यह एक सरकारी कंपनी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)