5 साल में 500% रिटर्न! अब एक और बड़ा टारगेट प्राइस, इन 2 सरकारी कंपनियों के शेयरों पर बुलिश विदेशी ब्रोकरेज
PFC and REC Share Target Price ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने देश की दिग्गज पावर फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर खरीदी की राय दी है। इस ब्रोकरज हाउस ने PFC और REC के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग देते हुए नए टारगेट प्राइस दिए हैं जो मौजूदा स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन 2 सरकारी शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। दरअसल, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC Share) और रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (REC Share) के स्टॉक 2 फीसदी तक उछल गए। एनर्जी सेक्टर में सक्रिय इन दोनों एनबीएफसी कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' की कॉल दी है। इसके बाद शेयरों में खरीदारी के चलते यह तेजी देखने को मिली।
मॉर्गन स्टेनली ने पीएफसी और आरईसी के बिजनेस पर अपना नजरिया देते हुए, इन दोनों कंपनियों के शेयरों का टारगेट प्राइस अपडेट किया है।
शेयरों पर ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा, "PFC और REC, दोनों का एसेट क्वालिटी सायकल सौम्य बना हुआ है, जिसमें सीमित वृद्धिशील गिरावट और खराब ऋण वसूली से संभावित लाभ शामिल है। एसेट क्वालिटी स्थिर रहने की संभावना के साथ, हम शेयरों में रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा लग रहा है।"
मॉर्गन स्टेनली ने REC के लिए 485 रुपये और PFC के शेयरों के लिए 508 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। दोनों शेयर अभी क्रमशः 396 और 427 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में मौजूदा स्तरों से इनमें 20 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।
लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न
आरईसी के शेयरों ने पिछले एक साल में 37 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में इसके शेयरों ने निवेशकों का पैसा 4 गुना कर दिया है। वहीं, पीएफसी के शेयरों ने भी एक साल में करीब 24 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन 5 सालों में 500 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया।
बता दें कि पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली राहत के बाद बाद पीएफसी, आरईसी के शेयरों में तेजी आई थी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।