एक लाख रुपये लगाकर चाहिए ₹50,000 रिटर्न, तो इस गैस कंपनी के शेयर में लगा दें पैसा, मोतीलाल ओसवाल का दावा
Petronet LNG Share Target Price मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 26 अगस्त को जारी अपनी रिपोर्ट में पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर खरीदी की राय दी है और शेयरों पर 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि मौजूदा भाव 270 रुपये से कम है। ऐसे में यह स्टॉक करंट लेवल से 50 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।
नई दिल्ली। देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने नेचुरल गैस का कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG Share Price) के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि यह शेयर मौजूदा स्तरों से 50 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों का मौजूदा भाव 269.65 रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Buy Call) ने 26 अगस्त को जारी अपनी रिपोर्ट में पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर खरीदी की राय दी है, और उन फैक्टर्स का जिक्र किया है जिसके चलते इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
Petronet LNG के शेयरों पर टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि मौजूदा भाव 270 रुपये से कम है। ऐसे में यह स्टॉक करंट लेवल से 50 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमने हाल ही में पेट्रोनेट एलएनजी को बाय करने के लिए अपग्रेड किया था और इस राय को हम बरकरार रखते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में अहम बातों का जिक्र किया।
-भारत के एलएनजी आयात में पीएलएनजी की बाजार हिस्सेदारी, जो वित्त वर्ष 2025 में कुल आयात का 69% (वित्त वर्ष 2015: 78%) रह गई थी, नई दहेज क्षमता के संचालन शुरू होने के साथ बढ़ सकती है।
-वित्त वर्ष 2025-30 के दौरान भारत की प्राकृतिक गैस (NG) खपत में मामूली 4.5% सीएजीआर और घरेलू एनजी उत्पादन में 2% सीएजीआर मानते हुए, भारत के एलएनजी आयात में 6% की आवश्यकता है, और इससे पेट्रोनेट एलएनजी की नई विस्तारित क्षमता को लाभ होना चाहिए।
एक साल से नेगेटिव रिटर्न
पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों ने रिटर्न के मामले में पिछले एक साल में निराश किया है, क्योंकि इस अवधि में शेयरों ने 27 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।