Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर तेज रफ्तार से भागेगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, 2024 में 55% रिटर्न, 2025 को लेकर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दावा

    Petronet LNG Stock Target Price घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में बड़ी तेजी आने की संभावना जताई है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि यह स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से 35 फीसदी तक उछल सकता है। 7 जुलाई को इस रिपोर्ट के आने के बाद स्टॉक में 3 फीसदी तक उछाल देखने को मिला है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पेट्रोनेट एलएनजी शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    नई दिल्ली। देश के नामी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पब्लिक सेक्टर की एक कंपनी के शेयरों पर खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 300 रुपये वाले इस शेयर पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है, और मौजूदा स्तर से 35 फीसदी तक उछल सकता है। खास बात है कि ब्रोकरेज हाउस ने यह रिपोर्ट 7 जुलाई को जारी की है और इसी दिन स्टॉक 3 फीसदी तक चढ़ गए हैं।मोतीलाल ओसवाल ने पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में तेजी आने की कुछ बड़ी वजह बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पेट्रोनेट पीएलएनजी को 410 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने के लिए अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि इस शेयर का वैल्युएशन बिल्कुल निचले स्तर पर है। इसके अलावा, इस सेक्टर में इस कंपनी का मार्केट शेयर मजबूत बना हुआ है।

    मजबूती के साथ बंद हुए शेयर

    पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर 7 जुलाई को ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 307.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस शेयर ने पिछले एक साल में 9 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में सिर्फ 17 प्रतिशत का रिटर्न डिलीवर किया है। साल 2024 में इस स्टॉक ने 55 फीसदी रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें- 1 रुपये से लगातार बढ़ रहा इस शेयर का भाव, अब ₹9 पर पहुंचा, डिमांड में चमड़े वाली कंपनी का चवन्नी स्टॉक

    पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 385 रुपये और निचला लेवल 270 रुपये है। खास बात है कि ब्रोकरेज का टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    बता दे कि पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का गठन भारत में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात और रिगैसीफिकेशन टर्मिनलों के डेवलपमेंट, डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए किया गया था।साल 1998 में यह कंपनी गेल, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और ओएनजीसी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में शामिल किया गया था, जिसमें प्रत्येक कंपनी की हिस्सेदारी 12.5% ​​है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)