Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Penny Stock: मुनाफे में 800% का उछाल, बिक्री 300% बढ़ी; एक रुपए से भी सस्ते इस शेयर के रिजल्ट ने चौंकाया

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    Penny Stock 107 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी GACM Technologies Ltd का शेयर एक पेनी स्टॉक है। रिटर्न के लिहाज से इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में निराश किया है क्योंकि 5 सालों में इसने 28 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि इस साल अब तक यह शेयर 8.86% रिटर्न दे चुका है।

    Hero Image
    GACM Technologies Ltd के शेयर की कीमत एक रुपये से कम है।

    नई दिल्ली। शेयर मार्केट में पेनी स्टॉक्स पर अक्सर आम निवेशकों की नजर रहती है, क्योंकि इनकी कीमत काफी कम होती है। कम प्राइस होने के चलते पेनी शेयर्स में लाखों इन्वेस्टर पैसा लगाना पसंद करते हैं। GACM Technologies Ltd का शेयर भी मार्केट में उपलब्ध एक पेनी स्टॉक है, जिसकी कीमत एक रुपये से भी कम है। खास बात है कि इस कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में बंपर मुनाफा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GACM Technologies Ltd ने Q1 के नतीजे जारी किए, जिसमें बताया गया कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 826% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की बिक्री में भी 300 फीसदी से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है। रिजल्ट के बाद जीएसीएम टेक्नोलॉजी के शेयर ढाई फीसदी के उछाल के साथ 0.87 पैसे पर बंद हुए।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    GACM Technologies Ltd, 1995 में निगमित, कंपनी है जो वित्तीय परामर्श और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 107 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें- अपनी ही कॉम्पिटिटर में हिस्सेदारी लेकर बैठी थी Asian Paints, शेयर बेचकर कमाए 754 करोड़ रु

    कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

    रिटर्न के लिहाज से इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में निराश किया है, क्योंकि 5 सालों में इसने 28 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 8.86% रिटर्न दे चुका है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: पेनी शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, खासतौर पर पेनी स्टॉक में पैसा लगाना और भी ज्यादा जोखिम भरा होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)