Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक क्यों गिरे Paytm के शेयर? एक महीने के अंदर सबसे बड़ी गिरावट, बिकवाली के पीछे हो सकते हैं ये 3 कारण

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    पेटीएम के शेयर 19 सितंबर को 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1177.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पेटीएम के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम आज 4.85 मिलियन रहा यानी 4 करोड़ 85 लाख शेयर ट्रेड हुए। 19 सितंबर को आई इस गिरावट ने 19 अगस्त के लो को तोड़ दिया है।

    Hero Image
    पेटीएम के शेयर 4.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

    नई दिल्ली। पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Fall) में एक बार फिर से भारी गिरावट आ गई। 19 सितंबर को कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गए। हालांकि, क्लोजिंग 4.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1177.20 रुपये पर हुई। पेटीएम के शेयरों में गिरावट क्यों आई, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, 4 फीसदी के गिरावट के साथ शेयरों का बंद होना किसी बड़े इवेंट की ओर इशारा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम के शेयर 19 सितंबर को 1225 रुपये के स्तर पर खुले और इन्होंने 1234 रुपये का हाई लगाया, फिर टूटकर 1163.90 रुपये पर पहुंच गए। हैरानी की बात है कि पेटीएम के शेयरों में गिरावट ऐसे समय पर हुई जब दिग्गज ब्रोकरेज फर्म, बैंक ऑफ अमेरिका ने कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया है।

    गिरावट के क्या कारण हो सकते?

    आमतौर पर किसी भी शेयर में गिरावट किसी खास इवेंट या बुरी खबर के चलते आती है। ऐसे में पेटीएम के शेयरों में भी मंदी को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी से जुड़े किसी अहम डेवलपमेंट से पहले यह बिकवाली हुई हो या किसी बड़े संस्थागत निवेशक ने बिकवाली की है।

    इसके अलावा, पेटीएम के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग भी गिरावट की एक वजह हो सकती है। पेटीएम के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम आज 4.85 मिलियन रहा यानी 4 करोड़ 85 लाख शेयर ट्रेड हुए। 19 सितंबर को आई इस गिरावट ने 19 अगस्त के लो को तोड़ दिया है। दरअसल, पिछले महीने 19 अगस्त को पेटीएम के शेयर 1167 रुपये के स्तर पर चले गए थे और आज 1163.90 रुपये का लो लगाया।

    ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

    पेटीएम के शेयरों में आई इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट आई है। इस नोट में Bofa ने पेटीएम के स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1290 रुपये कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका ने पेटीएम के शेयरों पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है। इस ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि पेटीएम की कारोबारी गति स्थिर है और लागत में कटौती की और गुंजाइश है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)