526 करोड़ का ऑफर, जापान की नामी कंपनी खरीदना चाहती Led लाइट बनाने वाली ये भारतीय कंपनी, खबर से उछले शेयर
Focus Lighting Panasonic Deal News एक रिपोर्ट के अनुसार जापान की कंपनी पैनासॉनिक और फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर्स लिमिटेड में डील को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में है। पैनासॉनिक इस भारतीय कंपनी में लगभग 526 करोड़ रुपये के साथ कंट्रोलिंग स्टैक हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है।

नई दिल्ली। जापान की मशहूर कंपनी पैनासॉनिक, एलईडी लाइट बनाने वाली एक भारतीय कंपनी को खरीदने जा रही है। इस खबर के चलते फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर्स (Focus Lighting & Fixtures Ltd Share) के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुए। दरअसल, एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि पैनासोनिक एनएसई पर लिस्टेड इस लाइट फिटिंग निर्माता कंपनी में लगभग 526 करोड़ रुपये के साथ कंट्रोलिंग स्टैक हासिल करने के लिए बात कर रही है।
जापान स्थित पैनासोनिक कंपनी, फोकस लाइटिंग में प्रमोटर्स की पूरी 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।
रिपोर्ट में अहम दावा
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बाजार नियामक सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार, संभावित डील के तहत कंपनी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए कम से कम 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर लाया जाएगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस अधिग्रहण पर पैनासोनिक की लागत लगभग 526 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 26 प्रतिशत ओपन ऑफर भी शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डील को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में है। हालांकि, पैनासोनिक के इलेक्ट्रिक वर्क्स बिजनेस डिवीजन के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी अटकलें निराधार लग रही हैं, और ऐसी कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है।
क्या है कंपनी का कारोबार
फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर्स लिमिटेड, एलईडी लाइट्स और फिक्स्चर्स का निर्माण करने वाली कंपनी है। इसके शेयरों ने पिछले 5 सालों में 500 फीसदी तक रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।