Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कभी Market Cap में नंबर-1 हुआ करती थी ONGC, आज टॉप-20 की लिस्ट से भी बाहर, जानें अब कितनी है वैल्यू

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:41 PM (IST)

    एक समय था जब ओएनजीसी (ONGC Market Capital) सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी थी। ये टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी आगे हुआ करती थी। मगर आज ये इस लिस्ट में 24वें नंबर पर है। समय के साथ कई कंपनियां इससे आगे निकलती रहीं। फिलहाल इसकी मार्केट कैपिटल 2.94 लाख करोड़ रु है।

    Hero Image
    मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनियां

    नई दिल्ली। किसी कंपनी के साइज को मापने के लिए कई पैरामीटर हो सकते हैं। इनमें रेवेन्यू, ब्रांड वैल्यू, नेटवर्थ और मार्केट कैपिटल भी शामिल हैं। आज भारत में मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Market Capital) है। इसकी मार्केट कैपिटल 18.77 लाख करोड़ रु है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर एक समय जब ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल (ONGC Share Price) सबसे ज्यादा थी। ये रिलायंस और टीसीएस से भी आगे थी। हालांकि आज ओएनजीसी काफी पीछे है।

    ये भी पढ़ें - NCDEX को मिली SEBI से इक्विटी और डेरिवेटिव्स कारोबार शुरू करने की मंजूरी, 'Equity for Bharat' का है लक्ष्य

    किस नंबर पर है ONGC

    आज दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है, जिसकी मार्केट कैपिटल (HDFC Bank Market Cap) 15.29 लाख करोड़ रु है। बता दें कि एचडीएफसी और एचडीफसी बैंक के विलय के बाद ही एचडीएफसी बैंक दूसरे नंबर पर आ पाया है।

    वरना पहले रिलायंस के बाद टीसीएस का नंबर था, जिसकी मार्केट कैपिटल अब 11.01 लाख करोड़ रु है। पर एयरटेल अब टीसीएस से भी आगे है, जिसकी मार्केट कैपिटल 11.14 लाख करोड़ रु है। वहीं ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल 2.94 लाख करोड़ रु है और अब ये मार्केट कैपिटल के हिसाब से 24वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

    ये हैं सबसे बड़ी 10 कंपनियां

    क्रम संख्या कंपनी का नाम मार्केट कैपिटल

    (लाख करोड़ रु में)

    1. रिलायंस इंडस्ट्रीज 18.75
    2. एचडीएफसी बैंक 15.30
    3. एयरटेल 11.14
    4. टीसीएस 11.01
    5. आईसीआईसीआई बैंक 10.25
    6. एसबीआई 7.60
    7. इंफोसिस 5.92
    8. एचयूएल 5.91
    9. एलआईसी 5.75
    10. बजाज फाइनेंस 5.45

    2012 में ओएनजीसी थी नंबर 1

    जुलाई 2012 में ओएनजीसी सॉफ्टवेयर दिग्गज टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए 2.44 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल के साथ देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई थी। ओएनजीसी की मार्केट कैपिटल 2,44,515 करोड़ रुपये हो गयी थी।

    फिर साल 2013 में इसकी मार्केट कैपिटल 3.56 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी राय निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)