सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिन की गिरावट के बाद 10% चढ़े Ola Electric के शेयर, कंपनी के ऐलान से निवेशकों को मिली राहत

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 10:55 AM (IST)

    19 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 10 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी ने बताया कि प्रमोटर और CEO भाविश अग्रवाल ने लोन चुकाने लिए अपनी पर्सनल शेयरहोल्डिंग का ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। तीन कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट दिखा रहे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric shares) के शेयर, 19 दिसंबर को 10 प्रतिशत तक चढ़ गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी की उस घोषणा के बाद आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी के प्रमोटर और CEO भाविश अग्रवाल ने लोन चुकाने लिए अपनी पर्सनल शेयरहोल्डिंग का एक छोटा हिस्सा बेच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के शेयर 34.38 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए, और इनमें तीन सेशन से चली आ रही गिरावट थम गई। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 32 रुपये पर खुले और इंट्रा डे में 34.38 रुपये का हाई लगा दिया।

    कंपनी ने क्या कहा?

    18 दिसंबर को मार्केट बंद होने के बाद एक एक्सचेंज फाइलिंग में, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि भाविश अग्रवाल ने लगभग 260 करोड़ रुपये का प्रमोटर-लेवल लोन पूरी तरह चुकाने के लिए अपने कुछ शेयर बेचे हैं। इससे सभी प्रमोटर प्लेज खत्म हो गए हैं, इसके साथ ही लोन के लिए पहले से गिरवी रखे गए सभी 3.93 प्रतिशत शेयर रिलीज़ हो गए हैं।

    कंपनी ने कहा, "इस लेनदेन के बाद प्रमोटर ग्रुप के पास ओला इलेक्ट्रिक में 34.6% हिस्सेदारी बनी रहेगी, जिससे प्रमोटर के कंट्रोल में कोई कमी नहीं आएगी और न ही लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट में कोई बदलाव होगा। यह पहले से तय किया हुआ प्लान था जिसे पूरी तरह से प्रमोटर के पर्सनल लेवल पर किया गया और इसका कंपनी की परफॉर्मेंस, ऑपरेशंस या स्ट्रेटेजिक डायरेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

    ये भी पढ़ें- ICICI Pru AMC IPO की लिस्टिंग देख निवेशक हुए खुश! हर शेयर पर मिला इतने रुपये का तगड़ा मुनाफा

    खराब रहा शेयरों का प्रदर्शन

    इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सिर्फ़ तीन कारोबारी सत्रों में 17 परसेंट से ज़्यादा गिर गए थे, क्योंकि फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल लगातार अपने कुछ शेयर बेच रहे थे। 18 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने 30.76 रुपये के साथ ऑल-टाइम लो लगया। हैरानी की बात है कि पिछले साल 20 अगस्त को 157.4 रुपये के रिकॉर्ड हाई लगाने के बाद इसमें 80 परसेंट से ज़्यादा की गिरावट आई है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें