तेजी या मंदी 22 अगस्त को कहां खुलेगा शेयर बाजार? पैसा बनाने के लिए आज किन शेयरों पर रखें नजर, जानिए सबकुछ
Nifty-Sensex Today गिफ्टी निफ्टी में कमजोरी के चलते 22 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हो सकती है। हालांकि एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं खबरों के लिहाज से आज हिंदुस्तान यूनिलीवर विप्रो अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स वेदांता लिमिटेड के शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले पिछले 3-4 कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है। लेकिन, 21 अगस्त को निफ्टी और सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से फिर फिसल गए और आज 22 अगस्त को भी मार्केट की शुरुआत धीमी रह सकती है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 75 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार और अमेरिकी फ्यूचर्स भी हल्की तेजी दिखा रहे हैं। हालांकि, खबरों के लिहाज से कुछ चुनिंदा शेयरों में आज सुर्खियों में रह सकते हैं।
22 अगस्त को एफएमसीजी दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, वेदांता लिमिटेड, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आर सिस्टम्स इंटरनेशनल के शेयरों में खबरों के चलते अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
निफ्टी50 के लिए अहम लेवल
21 अगस्त को निफ्टी50 25150 के लेवल से फिर फिसल गया, ऐसे में यह स्तर फिलहाल इंडेक्स के लिए मजबूत रेजिस्टेंस बन गया है। अगर यह ब्रेक होता है तो निफ्टी में 25250 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। वहीं, निचले की तरफ 24,850 एक अहम सपोर्ट जोन है, जब तब तक यह स्तर नहीं टूटता है तब तक बाजार में बुल्स का दबदबा बना रहने की उम्मीद है।
खबरों वाले शेयर
हिंदुस्तान यूनिलीवर बोर्ड ने निरंजन गुप्ता को 1 सितंबर से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त करने का फैसला किया है, और 1 नवंबर, 2025 से प्रभावी लगातार पांच वर्षों की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक, वित्त और मुख्य वित्तीय अधिकारी और निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। ऐसे में एचयूएल के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं।
वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त होगी।
खबर है कि अपोलो हॉस्पिटल की प्रमोटर सुनीता रेड्डी ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 1.25% तक हिस्सेदारी बेच सकती हैं, जिसका ऑफर साइज 1,395 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 7,747 रुपये प्रति शेयर होगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।