Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमजोरी के साथ बंद हुए Nifty-Sensex, दीवाली वाले सप्ताह में ऑल टाइम हाई बनाने से चूका बाजार, 3 वजह से आई गिरावट

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 04:05 PM (IST)

    निफ्टी50, 96 अंक की कमजोरी के साथ 25795 पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 355 प्वाइंट टूटकर 84200 पर क्लोज हुआ। इस कारोबारी सप्ताह में निफ्टी ने 26100 के स्तर को पार कर दिया लेकिन ऑल टाइम हाई 26277 के लेवल को क्रॉस नहीं कर सका। 24 अक्तूबर के सेशन में मार्केट में 3 खास वजह से गिरावट आई है।

    Hero Image

    24 अक्टूबर के सेशन में निफ्टी 25800 के नीचे क्लोज हुआ।

    नई दिल्ली। दीवाली के दिन से तेजी से शुरू हुए शेयर बाजार (Share Market Closing) के कारोबारी सप्ताह का समापन गिरावट के साथ हुआ। निफ्टी50, 96 अंक की कमजोरी के साथ 25795 पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 355 प्वाइंट टूटकर 84200 पर क्लोज हुआ। 24 अक्तूबर के सेशन में मेटल इंडेक्स को छोड़कर लगभग अन्य सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही। एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स पौने एक फीसदी तक टूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटल सेक्टर की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस और ओएनजीसी भी एक फीसदी की तेजी के साथ इस लिस्ट में शामिल रहे। वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर में सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मैक्स हेल्थ, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक शामिल रहे।

    26000 के लेवल पर क्यों नहीं टिका बाजार

    इस कारोबारी सप्ताह में निफ्टी ने 26100 के स्तर को पार कर दिया लेकिन ऑल टाइम हाई 26277 के लेवल को क्रॉस नहीं कर सका और 26000 के लेवल से फिसलकर निफ्टी 25795 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट में आज आई गिरावट के कुछ अहम कारण रहे हैं:

    मुनाफावसूली: बाजार में इस गिरावट का बड़ा कारण मुनाफावसूली रही है। दरअस, मार्केट में हाल ही में बड़ी तेजी के बाद निवेशकों ने बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली की।

    FIIs की फिर से बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने गुरुवार को बाजार में फिर बिकवाली की और 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे पहले उन्होंने लगातार पांच सत्रों से मार्केट में खरीदारी की थी।

    ये भी पढ़ें- ये 13 लोग शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे काम, SEBI ने जुर्माने के साथ लगाया बैन, फ्रंट रनिंग से छाप रहे थे पैसा

    इंडिया VIX में तेजी: इंडिया VIX, जो बाजार में अस्थिरता और निवेशक भावना को दर्शाता है, 1.21 प्रतिशत बढ़कर 11.59 पर बंद हुआ, जो बाजार में निकट अवधि में अनिश्चितता में वृद्धि का संकेत देता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)