Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर GDP डेटा के दम पर भागा शेयर बाजार, अब GST की नई दरों का इंतजार, 2 सितंबर को इन शेयरों पर लगाएं दांव

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:38 PM (IST)

    1 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी की दो खास वजह रहीं। पहला Q1 में बेहतर जीडीपी अपडेट और जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक है। सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 80377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24625.10 पर बंद हुआ। फार्मा और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली।

    Hero Image
    फार्मा और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली।

    नई दिल्ली। 1 सितंबर की तारीख शेयर बाजार के लिए बड़ी राहत लेकर आई, क्योंकि 6 ट्रेडिंग सेशन से लगातार जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और निफ्टी50 करीब 200 प्वाइंट्स की तेजी के साथ (Share Market Closing) बंद हुआ। बाजार में यह तेजी दो खास वजह, पहला Q1 में बेहतर जीडीपी अपडेट और जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक है। खास बात है कि फार्मा और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर 2 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं, निफ्टी ऑटो 2.80%, बैंक, मेटल, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में डेढ़ फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने के बाद न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर बड़ा दावा किया है, ऐसे में कल ऑटो और एफएमसीजी समेत कई कंपनियों के शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।

    कहां बंद हुआ मार्केट

    सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24,625.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के लगभग 2681 शेयरों में तेजी आई, 1,320 शेयरों में गिरावट आई जबकि 173 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    बेहतर इकोनॉमिक डेटा से मजबूत बाजार

    जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि भारत की पहली तिमाही में 7.8% की जीडीपी वृद्धि, जो अनुमान से अधिक रही, ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अर्थव्यवस्था की मजबूती में निवेशकों का विश्वास मज़बूत किया है।

    इन शेयरों पर रखें नजर

    उन्होंने कहा, "अब आगे परिषद बैठक में जीएसटी को युक्तिसंगत बनाए जाने की उम्मीदें धारणा को मज़बूत कर रही हैं और डिमांड व उपभोग को बढ़ावा दे रही हैं। ऐसे में ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के लिए यह काफी बेहतर हो सकता है।"

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner