नए साल के पहले दिन इस दिग्गज शेयर ने बिगाड़ा बाजार का मूड, अकेले स्टॉक ने कराया 50000 करोड़ रुपये का नुकसान
1 जनवरी 2026 को निफ्टी और सेंसेक्स ने फ्लैट क्लोजिंग दी, लेकिन बाजार के दिग्गज स्टॉक ITC में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली और इस शेयर ने मार्क ...और पढ़ें

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर 1 जनवरी को शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रुख के साथ हुई, और बढ़त के साथ ही मार्केट बंद (Share Market Closing)हुआ। लेकिन, एक शेयर ने बाजार की तेजी पर मानो ब्रेक सा लगा दिया। दरअसल, तंबाक प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त एक्साइड ड्यूटी और नए सेस के ऐलान से आईटीसी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली और यह इंट्रा डे में 10 फीसदी तक गिर गए, और निफ्टी50 के टॉप लूजर रहे।
1 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स Nifty50 16 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 26146 पर क्लोज हुआ, और सेंसेक्स 32 अंकों की कमजोरी के साथ 85188 के स्तर पर बंद हुआ।
Nifty50 के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निफ्टी50 के टॉप गेनर शेयरों में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, इटरनल और विप्रो रहे, जबकि टॉप लूजर में आईटीसी, टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डी,बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी रहे। आईटीसी के अलावा सिगरेट बनाने वाली एक अन्य कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर भी 17 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
6 साल बाद इतनी बड़ी गिरावट
भारत की सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC के शेयरों में 6 साल बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैपिटलाइज़ेशन में 50,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ। दरअसल, बुधवार देर रात वित्त मंत्रालय ने सिगरेट पर एक नया भारी टैक्स लगा दिया।
इन सेक्टर में दिखी खरीदारी
1 जनवरी के कारोबारी सेशन में मेटल, आईटी, ऑटो, एनर्जी, रियल्टी, बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, और संबंधित इंडेक्स एक फीसदी तक चढ़ गए। वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, फार्मा और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की कमजोरी के साथ क्लोज हुए।
ये भी पढ़ें- अदाणी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी पर बढ़ाया फोकस, देश में बढ़ रही बिजली की खपत के बीच ये है बड़ा प्लान
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।