बाजार के लिए शुभ संकेत! 25 जुलाई के बाद पहली बार 25100 के ऊपर बंद निफ्टी, क्या ये और बड़ी तेजी का इशारा?
निफ्टी और सेंसेक्स करीब एक महीने के कंसोलिडेशन के बाद पहली बार अहम स्तरों पर बंद हुए हैं। 12 सितंबर को बाजार में सबसे ज्यादा जोश डिफेंस शेयरों ने भरा। एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक्स में आज के सत्र में ज्यादा दबाव देखने को मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तों निफ्टी अब अपने पिछले उच्च स्तर 25150 के करीब पहुंच रहा है और 25250-25500 की ओर बढ़ सकता है।

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market Closing) में तेजी का सिलसिला शुक्रवार, 12 सितंबर को भी कायम रहा। खास बात है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 25114 के स्तर पर बंद हुआ है, जो मार्केट के लिए एक शुभ संकेत है। दरअसल, निफ्टी के लिए काफी समय से 25000 का लेवल एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ था, निफ्टी ने ना सिर्फ इसी तोड़ा बल्कि 25100 के ऊपर जाकर मजबूत क्लोजिंग दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में बाजार में तेजी की संभावना और बढ़ गई है।
एक और अच्छी बात यह है कि दलाल स्ट्रीट पर लगातार 8वें कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। Nifty50, 25 जुलाई के बाद पहली बार 25,100 से ऊपर बंद हुआ। ऑटो, फार्मा और मेटल कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं, बाजार में सबसे ज्यादा जोश डिफेंस शेयरों (Defence Shares) ने भरा। एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक्स में आज के सत्र में ज्यादा दबाव देखने को मिला। अब सवाल है कि 16 सितंबर, सोमवार को मार्केट की चाल कैसी रहेगी?
कहां बंद हुए निफ्टी और सेंसेक्स
12 सितंबर के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 355.97 अंक बढ़कर 81,904.70 पर और निफ्टी 50 108.50 अंक की बढ़ोतरी के साथ 25,114.00 पर बंद हुआ। निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व प्रमुख तेजी के साथ बंद हुए, जबकि एचयूएल, विप्रो, ट्रेंट, इटरनल, बजाज ऑटो में गिरावट रही।
डिफेंस शेयरों ने दिखाया जोश
आज के सत्र में डिफेंस शेयर सबसे ज्यादा फोकस में रहे, क्योंकि निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। सबसे ज्यादा तेजी गार्डन रिच के शेयरों में देखी गई, जो 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, एमटीएआर टेक, बीईएमएल, पारस डिफेंस, भारत डायनामिक्स, कोचिन शिपयार्ड, बीईएल और बीडीएल जैसे शेयर 4 से 9 प्रतिशत तक चढ़ गए।
बाजार में क्यों आई तेजी
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा, "भारतीय शेयर बाज़ार 3 हफ़्ते के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। मार्केट में तेजी की कुछ बड़ी वजहें रहीं, इनमें यूरोपीय संघ द्वारा भारत पर रूसी तेल ख़रीदने के अमेरिकी टैरिफ़ प्रस्तावों को अस्वीकार करने की ख़बरों से बाज़ार में और सुधार हुआ। वहीं, अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में बेहतर प्रगति को लेकर मार्केट में पॉजिटिव मोमेंटम जारी है। इसके अलावा, यूएस फेड द्वारा 16-17 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती के संभावित ऐलान को लेकर भी बाजार में सकारात्मक नजरिये से काम हो रहा है।"
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तों निफ्टी अब अपने पिछले उच्च स्तर 25,150 के करीब पहुंच रहा है, और 25,250-25,500 की ओर बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।