Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शेयर बाजार के लिए 'मंगलकारी' गुरुवार, निफ्टी 25500 के पार, ट्रेड डील समेत इन 4 कारणों से मार्केट में आई तेजी

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 01:52 PM (IST)

    16 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में निफ्टी 25500 के पार चला गया है जबकि सेंसेक्स 613 प्वाइंट उछल गया है। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में देखने को मिल रही है। इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत मार्केट के सभी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है।

    Hero Image

    निफ्टी 25500 के पार चला गया है जबकि सेंसेक्स 613 प्वाइंट उछला है।

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद मंगलकारी साबित हो रहा है। क्योंकि, निफ्टी 25500 (Nifty-Sensex Rise) के पार चला गया है जबकि सेंसेक्स में 613 प्वाइंट का उछाल आया है। बाजार में यह तेजी एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में बढ़त और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते देखने को मिल रही है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों 0.70 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी (FMCG Shares) और ऑटो शेयरों में देखने को मिल रही है, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.50 फीसदी तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत मार्केट के सभी सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है।

    बाजार की तेजी के 4 बड़े कारण

    बैंकिंग व FMCG शेयरों में तेजी: शेयर बाजार में तेजी को बैंकिंग व एफएमसीजी शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक आज करीब 0.50 फीसदी चढ़ गया। नतीजो के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, नेस्ले इंडिया का शेयर भी रिजल्ट के बाद 4 फीसदी तक उछल गया। इसके अलावा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत अन्य शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।

    विदेशी निवेशकों की खरीदारी: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बिकवाली रोकी है और खरीदारी कर रहे हैं। एफआईआई ने बुधवार को 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    भारत-अमेरिका में ट्रेड डील की बढ़ती उम्मीद: बाजार में तेजी की एक और खास वजह भारत व अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल गुरुवार को वाशिंगटन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे, जहां व्यापार वार्ता पर चर्चा होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें- 3, 4 और 6 रुपये वाले शेयरों का मल्टीबैगर रिटर्न, 5000% तक बढ़ा भाव, दिवाली से दिवाली तक ₹300 तक पहुंची कीमतें

    पॉजिटिव वैश्विक संकेत: अमेरिकी बाजारों में आई तेजी के बाद एशियाई मार्केट भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और शंघाई का एसएसई कंपोजिट हरे निशान में रहे।