IPO News: ₹10000 करोड़ का इनविट आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा NHAI, ये होता क्या है? निवेश से पहले समझें
NHAI ने एक हाइवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। NHAI ने शेयर बिक्री में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए टॉप लॉ फर्म्स से बोलियां मंगाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस IPO से NHAI 10000 करोड़ रुपए तक जुटा सकता है।

नई दिल्ली| NHAI InvIT IPO : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक हाइवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। NHAI ने शेयर बिक्री में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए टॉप लॉ फर्म्स से बोलियां मंगाई हैं। मनी कंट्रोल के मुताबिक, इस IPO से NHAI 10,000 करोड़ रुपए तक जुटा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, "पिछले महीने एनएचएआई ने इनविट (NHAI InvIT IPO ) शुरू करने और IPO की प्रक्रिया में सलाह देने के लिए कानूनी सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस महीने के अंत तक सलाहकार का चयन हो सकता है।"
अब सवाल यह है कि आखिर इनविट आईओपी होता क्या है, यह काम कैसे करता और इसमें जोखिम कितना है? चलिए स्टेप-बाई-स्टेप समझते हैं।
पहले से एक इनविट चला रहा NHAI
एनएचएआई पहले से ही एक प्राइवेट इनविट, 'नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट' (NHIT) चला रहा है, जिसमें CPP इनवेस्टमेंट्स और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान जैसे ग्लोबल निवेशकों का पैसा लगा है।
यह NHAI का दूसरा InvIT होगा। सूत्रों का कहना है कि इस InvIT में कौन सी संपत्तियां शामिल होंगी, इसका फैसला बाद में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?
इनविट और टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल NHAI के लिए संपत्तियों से कमाई का बड़ा जरिया बन गए हैं। इनसे नए प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाने में मदद मिलती है। इस IPO से NHAI को रिटेल निवेशकों समेत बड़े निवेशक समूह तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
दूसरे इनविट्स भी ला रहे IPO
वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और क्यूब हाईवेज इनविट्स भी अपने आईपीओ लाने की तैयारी में हैं, जिनसे करीब 5,000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं। इस साल जनवरी में कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट और फरवरी 2024 में भारत हाईवेज InvIT के पब्लिक इश्यू लॉन्च हो चुके हैं।
क्या होते हैं इनविट आईपीओ?
इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) IPO एक पब्लिक ऑफर है, जिसमें InvIT अपनी यूनिट्स को स्टॉक एक्सचेंज पर निवेशकों को बेचता है। यह म्यूचुअल फंड की तरह काम करता है, जो सड़क, बिजली संयंत्र, टेलीकॉम टावर जैसे प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए पैसा जुटाता है।
यह भी पढ़ें- इधर शेयर बाजार हुआ बंद, उधर इस रेलवे कंपनी को मिला ₹1888 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; कल दिखेगा एक्शन!
कहां होता है इनविट आईपीओ के फंड का इस्तेमाल?
इनविट आईपीओ (InvIT IPO) से जुटाए गए फंड तैयार और आय देने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में लगाए जाते हैं। SEBI के नियमों के तहत, 80% फंड तैयार प्रोजेक्ट्स में और 90% नेट कैश फ्लो को डिविडेंड के रूप में निवेशकों को देना जरूरी है। ट्रस्ट को स्पॉन्सर, ट्रस्टी, निवेश प्रबंधक और प्रोजेक्ट मैनेजर मिलकर चलाते हैं।
निवेशक इन यूनिट्स को शेयरों की तरह खरीद-बेच सकते हैं, जिससे स्थिर आय और पूंजी बढ़ने का मौका मिलता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कम जोखिम वाला निवेश है और लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।