Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने के दाम क्या चढ़े 90% बढ़ा गोल्ड लोन बांटने वाली इस कंपनी का मुनाफा, 14 अगस्त को शेयर पर जरूर रखें नजर

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    Muthoot Finance Q1 Result गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथुट फाइनेंस का मुनाफा 90 फीसदी बढ़कर 2046 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी 54 फीसदी बढ़कर 5703 करोड़ रुपये हो गया। दरअसल इस तिमाही के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर पहुँची इससे कंपनी के पास गिरवी रखे गोल्ड की कॉलेटरल वैल्यू बढ़ी।

    Hero Image
    मुथुट फाइनेंस ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथुट फाइनेंस के मुनाफे में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, कंपनी ने 13 अगस्त को वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें उसने बताया कि हायर लोन डिमांड और सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते नेट प्रॉफिट 2046 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में मुथुट फाइनेंस का शुद्ध लाभ 1079 करोड़ रुपये रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड फाइनेंस कंपनी का रेवेन्यू भी 54 फीसदी बढ़कर 5703 करोड़ रुपये रहा, जो Q1FY25 में 3704 करोड़ रुपये था। दरअसल, इस तिमाही के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर पहुँची, इससे कंपनी के पास गिरवी रखे गोल्ड की कॉलेटरल वैल्यू बढ़ी।

    बोर्ड ने किया नए निवेश का ऐलान

    तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने मुथूट मनी लिमिटेड में 500 करोड़ रुपये और मुथूट होमफिन (इंडिया) लिमिटेड में 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है।खास बात है कि Q1 में कंपनी ने एसेट अंडर मैनेजमेंट के तहत अब तक की सबसे अधिक 1.2 लाख करोड़ स्टैंडलोन लोन एसेट की सूचना दी, जो सालाना आधार पर 42% बढ़ी।

    गिरावट के साथ बंद हुए शेयर

    मुथुट फाइनेंस ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए। इससे पहले कंपनी के शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 2509 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस साल जून से लेकर अगस्त तक मुथुट फाइनेंस के शेयर एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। जुलाई में शेयरों ने 2718 रुपये का हाई लगाया था और गिरकर 2500 रुपये के लेवल पर लगातार सपोर्ट बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- SBI के लिए सोने की खदान निकला JSW सीमेंट का IPO, लिस्टिंग से पहले कमाए 78 करोड़ रुपये; लगाए थे मात्र इतने

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)