Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9000% रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक, प्लास्टिक बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:49 AM (IST)

    Multibagger Stock तैनवाला केमिकल एंड प्लास्टिक के शेयरों में 15 फीसदी की बड़ी तेजी करीब 3 महीने बाद आई है। पिछले एक साल में तैनवाला केमिकल एंड प्लास्टिक ने 24 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। मार्च 2025 में शेयरों ने 244 रुपये का हाई बनाया था और अब शेयरों ने 246 रुपये का हाई लगा दिया है।

    Hero Image
    तैनवाला केमिकल एंड प्लास्टिक के शेयरों में 15% तक की तेजी आई।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार 21 जुलाई को गिरावट के साथ खुलने अब तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मार्केट की इस तेजी में केमिकल और प्लास्टिक बनाने वाली एक कंपनी के शेयर 1 फीसदी तक उछल गए हैं। खास बात है कि तीन महीने बाद तैनवाला केमिकल एंड प्लास्टिक के शेयरों में ऐसा तगड़ा उछाल आया है। मार्च 2025 में शेयरों ने 244 रुपये का हाई बनाया था और अब शेयरों ने 246 रुपये का हाई लगा दिया है। फिलहाल, यह शेयर 238.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल में तैनवाला केमिकल एंड प्लास्टिक ने 24 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 220 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी प्लास्टिक शीट्स का निर्माण करती है और कमोडिटी व शेयर की ट्रेडिंग के कारोबार में शामिल है।

    साढ़े 6 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्युम

    इस माइक्रोकैप कंपनी के शेयरों में आमतौर पर ट्रेडिंग वॉल्युम 20000 शेयरों का होता है लेकिन 21 जुलाई को इसमें ट्रेडिंग वॉल्युम करीब साढ़े 6 लाख शेयरों का है। तैनवाला केमिकल के शेयर 212.30 रुपये के भाव पर खुले और 246.80 रुपये का हाई लगा दिया।

    वहीं, पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर दिया है, जबकि अधिकतम अवधि में यह रिटर्न 9000% से ज्यादा है।

    ये भी पढ़ें- Reliance Share Price: शानदार नतीजों के बावजूद रिलायंस के शेयर ने लगाई डुबकी, 2% से ज्यादा लुढ़का रेट, आपके पास हैं क्या?

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)