इन 11 स्टॉक्स ने आज तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचे ऑल टाइम हाई पर; एक ने 5 साल में दिया 9100% का मल्टीबैगर रिटर्न
सितंबर महीने के पहले दिन 11 कंपनियों के शेयरों ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। इनमें से कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने खुद को असली मल्टीबैगर स्टॉक साबित किया है। किसी ने सालभर में 500 फीसदी तो किसी ने 700 फीसदी की रिटर्न दिया है। वहीं एक शेयर ऐसा भी है जिसने पांच साल में छप्पर फाड़ 9100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

नई दिल्ली | All Time High Stock : शेयर बाजार के लिए एक सितंबर, सोमवार का दिन खास रहा। क्योंकि, आज एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 11 कंपनियों के शेयरों ने नए रिकॉर्ड बनाए और अपने पिछले ऑल-टाइम हाई को पीछे छोड़ दिया। इनमें से कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने खुद को 'असली मल्टीबैगर स्टॉक' साबित किया है।
किसी ने सालभर में 500 फीसदी तो किसी ने 700 फीसदी की रिटर्न दिया है। वहीं एक शेयर ऐसा भी है, जिसने पांच साल में छप्पर फाड़ 9100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। अब सवाल यह है कि आखिर कौन से हैं वो स्टॉक, जिन्होंने सोमवार को ऑलटाइम हाई बनाया? चलिए जानते हैं।
इन स्टॉक्स ने मचाया धमाल
1. TFCI- यह स्टॉक सोमवार को NSE पर 304.30 रुपए के लेवल पर ओपन हुआ और 324 रुपए पर बंद हुआ। दिन भर में इसमें 7.62 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसने ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड भी बनाया और 324.05 रुपए पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 122.32 रुपए है। यह स्टॉक एक साल में 80 प्रतिशत और पांच साल में 736 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।
2. Nava- नावा लिमिटेड का शेयर NSE 695.60 रुपए के लेवल पर खुला और 711 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान इसने 717.70 रुपए के लेवल के साथ ऑलटाइम हाई भी बनाया। इसने एक साल में 51 प्रतिशत और पांच साल में 2200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
3. UNO Minda- यह शेयर पांच साल में 670 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। सोमवार को यह 1320.70 रुपए के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। सोमवार को इसमें 3.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
4. Jindal Photo- जिंदल फोटो लिमिटेड का शेयर दिनभर चर्चा में रहा। जहां यह 1,235.20 रुपए के लेवल के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंचा तो वहीं इसमें 19.99 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट भी लगा। यह छह महीने में 127, एक साल में 48 और पांच साल में 9100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?
पांच साल पहले इसके एक शेयर की कीमत 13 रुपए थी। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं अगर आपने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज उसकी वैल्यू करीब 95 लाख रुपए होती।
5. Ather Energy- इस शेयर में 8.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सोमवार को यह 512.80 रुपए के लेवल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
6. Bharat Seats- मारुति सुजुकी और इंडियन रेलवे के लिए सीट बनाने वाली का शेयर दिनभर फोकस में रहा। इसने 162.36 रुपए के लेवल के साथ ऑल टाइम हाई बनाया और 10 फीसदी की तेजी के साथ इसमें अपर सर्किट भी लगा। यह स्टॉक साल भर में 92 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
7. Eicher Motors- आयशर मोटर का शेयर 6,292 रुपए के लेवल के साथ ऑल टाइम हाई पर रहा। सोमवार को इसमें 3.10 फीसदी की तेजी देखी गई।
8. HBL Engineering- बैटरी और पावर सिस्टम बनाने वाली कंपनी का शेयर 852.95 रुपए के लेवल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। दिनभर में इसमें 3.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह साल भर में 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
9. Lumax Industries- यह लाइट और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी है। सोमवार को इसका शेयर दिनभर चर्चा में रहा। इसने 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 4360 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ। यह स्टॉक एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
10. Anand Rathi Wealth- ब्रोकरेज फर्म के शेयर ने 4.48 फीसदी के उछाल के साथ ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को छुआ और 2,948 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। इसने सालभर में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है।
11. TVS Motor Company- मोटरसाइकिल कंपनी के स्टॉक में 2.33 फीसदी का उछाल देखने को मिला और 3,373.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। इसने सालभर में 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
क्यों आई इतनी तेजी?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत और भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ती मांग इस तेजी की बड़ी वजह हैं। ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। खासकर Ather Energy और TVS Motor Company जैसे स्टॉक्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड की वजह से चमके।
वहीं, Anand Rathi Wealth जैसे फाइनेंशियल स्टॉक्स ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा। एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि इन स्टॉक्स में अभी और तेजी की संभावना है। लेकिन निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल अच्छे से चेक कर लें। क्योंकि, बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा बना रहता है।
क्या है बाजार का मूड?
आज सेंसेक्स और निफ्टी भी मजबूत स्थिति में बंद हुए। निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है। लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि ग्लोबल टेंशन या अचानक बदलाव बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश की सोच रहे हैं, तो इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।