Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: सड़क बनाने वाली कंपनी का स्टॉक बना रहा करोड़पति, 10 हजार के बनाए ₹77 लाख; रोज लग रहा अपर सर्किट

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:19 AM (IST)

    Sobhagya Mercantile Share में पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और यह हर दिन नया ऑल टाइम हाई बना रहा है। शुक्रवार को भी BSE पर यह 743.80 रुपए पर खुला और बाजार खुलते ही 5% उछाल के साथ अपर सर्किट में चला गया। रिटर्न देने के मामले में यह असली मल्टीबैगर साबित हुआ है। यह पांच साल में 77000 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।

    Hero Image
    पांच साल पहले शेयर की कीमत 96 पैसे थी, जो आज 700 रुपए के पार पहुंच गई है।

    नई दिल्ली | Multibagger Stock : शेयर मार्केट की दुनिया में कहा जाता है कि अगर छोटी कंपनियां उड़ान भर लें, तो बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ देती हैं। सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड (Sobhagya Mercantile Limited) इसका जीता-जागता सबूत है।

    यह स्मॉलकैप कंपनी भले ही 625 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ काम कर रही हो, लेकिन रिटर्न के मामले में इसने कई दिग्गज कंपनियों को मात दे दी है।

    पांच साल पहले, कंपनी के एक शेयर की कीम महज 96 पैसे थी। आज वही शेयर 743 रुपए के पार पहुंच चुका है। इसका मतलब, अगर आपने उस समय 10 हजार रुपए लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 77 लाख रुपए से ज्यादा होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और अगर एक लाख रुपए निवेश किया होता, तो आज आप 7 करोड़ 74 लाख रुपए के मालिक होते। मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने के मामले में इसने अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया है। 

    यह भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के लिए 19 दिन अहम, बातचीत से हल नहीं निकला तो... जानें इंडिया के पास हैं क्या-क्या विकल्प?

    कैसी है मल्टीबैगर स्टॉक की परफॉर्मेंस?

    Sobhagya Mercantile Share Price : पिछले एक महीने से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है और यह हर दिन नया ऑल टाइम हाई बना रहा है। शुक्रवार को भी BSE पर यह 743.80 रुपए पर खुला और बाजार खुलते ही 5% उछाल के साथ अपर सर्किट में चला गया। रिटर्न देने के मामले में यह असली मल्टीबैगर साबित हुआ है। रिटर्न का रिकॉर्ड हैरान करने वाला है: 

    • 1 महीना: 36% रिटर्न
    • 6 महीने: 176% रिटर्न
    • 1 साल: 1400% रिटर्न
    • 5 साल: 77,000% रिटर्न

    कंपनी का रेवेन्यू करीब 160 करोड़ रुपए है, जबकि नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपए से ज्यादा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में भी इसमें तेजी जारी रह सकती है, हालांकि निवेशकों को सावधानी से कदम बढ़ाने की सलाह दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- न पढ़ाई, न घर, न हेल्थ... तो फिर किसके लिए लाखों का लोन ले रहे भारतीय? चौंका देंगे ये आंकड़े!

    सड़क बनाने से लेकर क्या-क्या करती है कंपनी?

    1983 में स्थापित, सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड (SML) इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक अहम खिलाड़ी है। कंपनी सड़क निर्माण, खनिज (कोयला और पत्थर) निकालने, स्टील उत्पादन और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मशीनें किराए पर देने का काम करती है। यह सरकारी और निजी, दोनों तरह की परियोजनाओं में सक्रिय है।

    कंपनी की सफलता ने दिखा दिया है कि सही समय पर सही कंपनी में निवेश, एक मामूली रकम को भी करोड़ों में बदल सकता है।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)