Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! हर शेयर पर ₹50,000 का मुनाफा! प्लेन के टायर बनाने वाली कंपनी ने कैसे बनाया मालामाल?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    MRF share मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) के एक शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 4 मार्च 2025 को कंपनी का शेयर 102659 लाख रुपए का था जो 16 जुलाई को 152470 लाख रुपए तक पहुंच गया। MRF Share ने तीन महीने में 48.52 फीसदी रिटर्न के साथ 49811 रुपए का बंपर रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    MRF का शेयर पिछले एक साल में 128 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

    नई दिल्ली| MRF Share Price : ना बोनस, ना डिविडेंड, सिर्फ एक शेयर और तीन महीने में हुआ 50 हजार रुपए का प्रॉफिट। चौंक गए ना, लेकिन यकीन मानिए ऐसा हुआ है। दरअसल, मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) के एक शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 4 मार्च 2025 को कंपनी का शेयर 1,02,659 लाख रुपए का था, जो 16 जुलाई को 1,52,470 लाख रुपए तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MRF Share ने तीन महीने में 48.52 फीसदी रिटर्न के साथ 49,811 रुपए का बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसमें गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाने तक शेयर 0.52 फीसदी लुढ़क गया और 17 जुलाई के मुकाबले 780 रुपए से नीचे गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में MRF के शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

    2023 में पार किया था ₹1 लाख का आंकड़ा

    आउट परफॉर्मर बनकर उभरे शेयर ने जून 2023 में एक लाख रुपए का आंकड़ा पार किया था। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली कंपनी भी बनी थी। तब से कंपनी के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। MRF नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर रजिस्टर्ड है। आंकड़ों की मानें दिनभर में MRF के शेयरों का औसत कारोबार 5000 से 10000 शेयरों का है।

    यह भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस का बढ़ रहा ट्रेंड , हर महीने ₹1,00,000 की कमाई; जानें कैसे कर सकते हैं शुरू?

    देश का सबसे महंगा स्टॉक है MRF

    यह लार्जकैप का स्टॉक देश का सबसे महंगा शेयर है। साल 1999 में MRF के एक शेयर की कीमत 1900 रुपए के आसपास थी, जो 1.53 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है। यह इसका 52 वीक का हाई लेवल है, जबकि लो लेवल 1,02,124 रुपए है। स्टॉक ने एक साल में 13 फीसदी, पांच साल में 128 फीसदी और अब तक कुल 7,762 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 63,844 करोड़ रुपए है। रेवेन्यू 28,152 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 1,869 करोड़ रुपए है। 

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल

    कितने देशों में है कारोबार?

    MRF भारत में टायरों का सबसे बड़ा और दुनिया में छठा सबसे बड़ा निर्माता है। इसका हेडक्वार्टर तमिलनाडु के चेन्नई में है, दुनिया के 130 देशों के साथ कारोबार करती है। कंपनी के पास पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा बड़े डीलरों का विशाल नेटवर्क है। बता दें कि कंपनी दोपहिया, कार, ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ऑफ रोड और प्लेन के टायरों का भी निर्माण करती है। इसके अलावा कंपनी पेंट और खेल का सामान भी बनाती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner