Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी HAL के शेयरों में हावी है गिरावट, क्या करें निवेशक, मोतीलाल ओसवाल ने दी ये सलाह

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:09 PM (IST)

    HAL Share Target Price जागरण बिजनेस को एक पाठक की ओर से मिले सवाल पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों पर राय मांगी गई है। इस शेयर पर देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट ने जवाब दिया है। हालांकि एक्सपर्ट ने एचएएल के शेयरों पर कोई टारगेट प्राइस नहीं दिया है।

    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट ने HAL के शेयरों पर अपना आउटलुक दिया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार की खबरों के साथ-साथ जागरण बिजनेस शेयरों को लेकर अपने पाठकों के सवालों का भी जवाब देते आया है। इसी कड़ी में एक और स्टॉक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share) पर हमारे एक पाठक ने राय मांगी है। इस शेयर पर देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट ने जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ सिंघल ने जागरण बिजनेस को भेजे मेल में पूछा है कि उनके पास 4992 के भाव प एचएएल के 200 शेयर हैं। हाल ही में शेयर में प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरावट देखने को मिली है ऐसे में वह चिंतित हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए।

    HAL शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय

    मोतीलाल ओसवाल में वेल्थ मैनेजमेंट की रिसर्च एनालिस्ट, दिव्या अग्रवाल ने कहा कि हम लंबी अवधि के नजरिये से HAL के शेयरों को 'होल्ड' करने की सलाह देते हैं। हमारा अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 25-27 के दौरान कुल रेवेन्यू में 21% की CAGR ग्रोथ दर्ज करेगी।

    दिव्या अग्रवाल का मानना है कि कंपनी द्वारा किए गए स्वदेशीकरण प्रयासों से प्रेरित होकर इसका EBITDA मार्जिन मज़बूत बना रहेगा। बेहतर राजस्व और स्थिर मार्जिन के साथ, हमारा अनुमान है कि रिटर्न अनुपात RoE/RoCE मज़बूत बना रहेगा और वित्त वर्ष 27 तक 21.8%/22.4% तक पहुँच जाएगा।

    ये भी पढ़ें- PM Vishwakarma Yojana से नाम जुड़ते ही 7% भागे शेयर, सिलाई मशीन के लिए मिला 202 करोड़ का ऑर्डर

    हालांकि, एक्सपर्ट ने एचएएल के शेयरों पर कोई टारगेट प्राइस नहीं दिया है, लेकिन पॉजिटिव आउटलुक जरूर दिया है। ऐसे में इस स्वदेशी डिफेंस कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि के नजरिये से बना रहना चाहिए। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड समेत डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में पिछले कुछ कारोबारी सत्र से लगातार गिरावट आई है। एचएएल का शेयर का मौजूदा भाव 4715 रुपये है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)