Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Yes Bank और वोडा आइडिया नहीं, टाटा की ये कंपनी है देश का सबसे फेवरेट स्टॉक, 67 लाख शेयरधारकों के साथ बना नंबर-1

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    Most Widely Held Stock मार्केटकैप और प्राइस के लिहाज से कई कंपनियों के बारे में निवेशक जानते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि शेयरधारकों की संख्या के लिहाज से स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर किस कंपनी के हैं। हैरान करने वाली बात है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के शेयर शेयरधारकों की संख्या के मामले में कुछ चुनिंदा कंपनियों से पीछे हैं।

    Hero Image
    शेयरधारकों की संख्या के लिहाज से टाटा ग्रुप की एक कंपनी सबसे आगे है।

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में हजारों स्टॉक लिस्टेड हैं, इनमें लार्ज कैप कंपनियों से लेकर माइक्रो कैप कंपनीज तक के शेयर शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शेयरधारकों की संख्या के लिहाज से स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर (Most Widely Held Stock) किस कंपनी के हैं। वैसे तो बड़ी कंपनियों के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई अन्य कंपनियां हैं, लेकिन शेयरों की संख्या के मामले में ये कंपनीज काफी पीछे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय शेयर बाजार में स्टॉक की संख्या के लिहाज से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स, यस बैंक, वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, सुजलॉन एनर्जी और टाटा पावर सबसे आगे हैं। इन सभी कंपनीज के शेयरों की संख्या काफी ज्यादा और लाखों में है।

    किस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर

    शेयरों की संख्या के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे है। जून 2025 तक टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर होल्डर की संख्या 67.5 लाख तक पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर यस बैंक है, जिसके 63.6 लाख शेयरधारक हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया है, जिसके कुल शेयरहोल्डर 61.8 लाख है।

    ये भी पढ़ें- 50% तक की तेजी दिखा सकते हैं LIC के शेयर, Q1 नतीजों के बाद उछले, देखिए 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस के टारगेट प्राइस

    चौथे पायदान पर रहने वाली टाटा स्टील के कुल शेयरधारकों की संख्या 58.2 लाख है। 5वें नंबर पर सुजलॉन एनर्जी (56 लाख), 6वें नंबर पर टाटा पावर (45.1 लाख), 7वें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (44.4 लाख), 8वें पायदान पर रिलायंस पावर (43.9 लाख), 9वें और 10वें नंबर पर क्रमशः एनटीपीसी (39.7 लाख) और एनएचपीसी (37.7 लाख) हैं।

    5 सालों में तेजी से बड़े इन कंपनियों के शेयरधारक

    पहले नंबर काबिज टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स की संख्या में 340.4 फीसदी का उछाल आया है, जबकि पिछले 10 सालों में यह दर 1543 प्रतिशत रही। इसी प्रकार, यस बैंक के शेयरधारकों की संख्या में 197.50 फीसदी उछाल आया है। खास बात है कि पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई, लेकिन शेयरधारकों की संख्या नहीं घटी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)